
Chhaava Box Office Collection Week 3: विक्की कौशल इन दिनों सुर्खियां का हिस्सा बने हुए हैं. बीते महीने उनकी फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तभी से ये फिल्म हर जगह छाई हुई है. 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं हैं. छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 और एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है.
छावा में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आए हैं. वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. औरंगजेब के किरदार में अक्षय छा गए हैं. उन्हें एक बार में पहचान पाना भी मुश्किल होगा.
छावा ने तोड़ा स्त्री 2 का रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि छावा ने तीसरे हफ्ते में 2 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 ने तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 72.83 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं बाहुबली 2 ने हिंदी में 69.75 करोड़ की कमाई की थी. इन दो शानदार फिल्मों को छावा ने पीछे छोड़ दिया है. छावा ने तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ का कलेक्शन किया है.
छावा 84.94 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 107.75 करोड़ कलेक्शन से अपनी जगह बनाए बैठी है.
छावा के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 496.90 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. आज ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वर्ल्डवाइड भी छावा ने अच्छा कलेक्शन किया है.
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.




