Nagpur News: सराफा व्यवसायी से 2.34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, डिस्काउंट का दिखाया लालच, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

Date:

Share post:

उधार में गहने खरीदकर सर्राफा व्यापारियों से करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतापनगर पुलिस ने ठगबाज 40 वर्षीय राहुल कुमार नरेशचंद्र खाबिया उर्फ जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

नागपुर: उधार में गहने खरीदकर सर्राफा व्यापारियों से करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतापनगर पुलिस ने ठगबाज 40 वर्षीय राहुल कुमार नरेशचंद्र खाबिया उर्फ जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की गहराई से जांच किए जाने पर स्वाबिया से पीड़ित कई सर्राफा व्यापारी सामने आ सकते हैं। मामला दर्ज होने के बाद भी खाबिया छुट्टा घूम रहा है।

खाबिया मूलतः यवतमाल का निवासी है। वह काफी समय से यहां रहता है। फिलहाल प्रतापनगर के नलावडे ले-आऊट में रहता है। उसका गोपाल नगर में कार्यालय है। यहां से कथित साई एग्रिम फर्म चलाता है। ताजा प्रकरण के पीड़ित त्रिमूर्ति चौक स्थित श्री सप्तश्रृंगी ज्वेलर्स के संचालक जयंत पालकर हैं। खाबिया 1 फरवरी 2024 को पालकर की दुकान में आया। उसने खुद का सर्राफा कारोबार होने का झांसा दिया।

डिस्काउंट का दिखाया लालच

उसने पालकर को ‘डिस्काउंट रेट’ में गहने खरीदने की इच्छा जताई। उसने बताया कि यह गहने वह मामूली मुनाफा जोड़कर अपने ग्राहकों को बेच देता है। खाबिया ने आरंभ में नकदी में गहनों की खरीदी की। इस वजह से पालकर ने अच्छा डिस्काउंट दिया। कुछ देर बाद खाबिया उधार में गहने खरीदने लगा। छोटी-छोटी राशि का भुगतान होने से पालकर को भी उधार देने में परेशानी नहीं हुई। स्वाबिया ने भी कुछ समय बाद भुगतान कर दिया।

कई सर्राफा व्यापारी हुए शिकार

यह जानकारी देने पर स्वाबिया ने गहने खरीदकर पालकर को बढ़ी हुई राशि का दूसरा चेक दिया। यह चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इसकी जानकारी देने पर खाबिया ने ‘मुझे बताए बगैर चेक नहीं डालना था, कोई बात नहीं, अब पास हो जाएगा’, ऐसा बोलकर पालकर को इंतजार करने को कहा। उस वक्त तक खाबिया ने पालकर से 2 किलो 148 ग्राम गहने खरीद लिए थे। उनका 2 करोड़ 34 लाख 9 हजार रुपए का भुगतान बकाया था।

GST विभाग को करोड़ों का चूना

खाबिया ने इसी तरह से प्रतापनगर और अंबाझरी थाना परिसर के भी ज्वेलर्स से करीब ढाई करोड़ की ठगी की है। कई अन्य ज्वेलर्स उसके चंगुल में फंसे हैं। रुपए मांगने पर वह अपराधियों के नाम की धमकी देता है। स्वाबिया बेहद वाकपटु है। उसके जीएसटी विभाग को भी करोड़ों रुपए का चूना लगाए जाने का पता चला है। क्राइम ब्रांच खाबिया की जड़ें खोदने में जुट गई है। इसके पहले भी खाबिया पर नागपुर में ज्वेलर्स से ठगी के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

प्रेसफोटोग्राफर भास्कर. एस. माहाले (नाशिक महाराष्ट्र ) अभिनेता...

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर स्टार रश्मिका मंदाना ने ‘बम बम भोले’ गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें!

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है।...

सिविल अस्पताल: ट्रोमा सेंटर, 1200 बेड अस्पताल के पास होगी पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्था

दोनों जगहों पर डाला शेड, 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था, बढ़ते पारे के बीच मरीज के परिजनों...

साई पल्लवी ने अपनी चचेरी बहन की शादी में किया जोरदार डांस, वीडियो हो रहा वायरल

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो...