
निर्देशक राम गोपाल वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें चेक बाउंस मामले में फिर झटका लगा है।जनवरी में कोर्ट ने उन्हें मामले में 3 महीने की जेल की सजा सुनाई थी और जुर्माना भी लगाया था। वर्मा ने सजा को निलंबित करने की याचिका दायर की।इस पर सुनवाई कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है, जिसके बाद निर्देशक को बड़ा झटका लगा है।
21 जनवरी को बढ़ी थीं निर्देशक की मुश्किलें
वर्मा ने अदालत में जमानत याचिका के साथ सजा पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।इससे पहले 21 जनवरी को अंधेरी स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट वाई पी पुजारी ने वर्मा को इस मामले में दोषी ठहराया था।मजिस्ट्रेट ने निर्देशक को 3 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। साथ ही 3 महीने के भीतर शिकायतकर्ता को करीब 3.72 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था।
28 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट की ओर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि जब तक वर्मा मामले में सजा पूरी नहीं करते, तब तक उन्हें इस मामले में कोई राहत नहीं दी जा सकती है।वर्मा के वकील ने उनकी जमानत के लिए और सजा पर रोक लगाने के लिए 2 अलग-अलग आवेदन पेश किए थे, लेकिन वर्मा की गैरमौजूदगी के कारण इन दोनों ही याचिकाओं को अदालत ने खारिज कर दिया। अब अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।
क्या है मामला?
एक कंपनी ने 2018 में वर्मा के खिलाफ चेक बाउंस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके मुताबिक कंपनी पिछले कई सालों से वर्मा को हार्ड डिस्क मुहैया करा रही थी। इसके आधार पर वर्मा को 2 लाख 38 हजार 220 रुपये देने थे।इस मामले में वर्मा की ओर से 1 जून, 2018 को चेक जारी किया गया, लेकिन फंड नहीं होने की वजह से वो बाउंस हो गया। इसके बाद कंपनी ने वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
निर्देशक ने इसी साल किया अपनी इस नई फिल्म का ऐलान
वर्मा ने इसी साल की शुरुआत में अपनी नई फिल्म ‘सिंडिकेट’ का ऐलान किया था।22 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट साझा कर वर्मा ने फिल्म की घोषणा कर लिखा था कि ‘सिंडिकेट’ सुपरनैचरल हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि यह मानव की भयावह क्षमता को दिखाएगी। फिल्म अपराध और आतंक की प्रकृति को उजागर करेगी। उन्होंने लिखा था, ‘अपराध और आतंक कभी नहीं मरते। वे अधिक घातक रूपों में वापस आते रहते हैं।’
बॉलीवुड के लोकप्रिय निर्देशकों में शुमार हैं वर्मा
वर्मा ने हिंदी के साथ कई दक्षिण भारतीय फिल्में भी बनाई हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के हिट निर्देशकों में होती है। ‘रंगीला’ उनकी बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। ‘सत्या’, ‘कंपनी’ और अमिताभ बच्चन की ‘सरकार’ का निर्देशन भी वर्मा ने ही किया है।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==




