उदित नारायण अपने वायरल वीडियो पर बोले- मैं न तो परेशान हूं; ना ही शर्मिंदा हूं

Date:

Share post:

जाने-माने गायक उदित नारायण विवादों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उदित अपने लाइव शो में अपनी एक महिला प्रशंसक को होंठों पर किस करते नजर आए।इस पर उदित ने खुद को सभ्य बताते हुए कहा कि ये सब फैंस की दीवानगी होती है।उदित को लगातार सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।हाल ही में उदित ने इस पर एक बार फिर बात की।

“मेरे प्रशंसकों के साथ मेरा गहरा और पवित्र रिश्ता है”

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उदित ने कहा, “आप मुझे बताइए कि क्या मैंने आज तक कुछ ऐसा किया, जिससे मैं, मेरा परिवार या मेरा देश शर्मिंदा महसूस करे तो फिर मैं अपने जीवन के इस पड़ाव पर अब कुछ क्यों करूंगा, जबकि मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है। दुनियाभर से लोग मेरे संगीत समारोहों में आते हैं। टिकट महीनों पहले ही बिक जाते हैं। मेरे प्रशंसकों और मेरे बीच एक गहरा, पवित्र और अटूट रिश्ता है।”

मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है- उदित

उदित ने आगे कहा, “आपने उस वीडियो में जो देखा, वो मैं मेरे प्रशंसकों के बीच एक प्यार की अभिव्यक्ति है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। वो मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे और ज्यादा प्यार करता हूं।”जब उदित से पूछा गया कि क्या वह इस वाकया से परेशान या शर्मिंदा हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। अरे मुझे क्यों शर्मिंदा होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा या दुःख महसूस हो रहा है?”

उदित को नहीं कोई पछतावा

गायक कहते हैं, “मैं हंसकर आपसे बात कर रहा हूं। यह कोई घटिया हरकत नहीं है। सब सार्वजनिक है। कुछ छिप-छिपाकर नहीं हुआ है। मेरा दिल साफ है। मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि मैं जानता हूं मैंने गलत नहीं किया। अगर कुछ लोग मेरे इस स्नेह में भी कुछ गंदा देखना चाहते हैं तो मुझे उनके लिए बुरा लगता है। मैं उन्हें भी धन्यवाद कहना चाहता हूं, क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी ज्यादा मशहूर कर दिया है।”

उदित बोले- मुझ पर माता सरस्वती का आशीर्वाद है

उदित आगे कहते हैं, “मैं कई फिल्मफेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान पा चुका हूं। लताजी (लता मंगेशकर) मेरी आदर्श हैं। क्या आप जानते हैं कि मेरी पीढ़ी के गायकों में मैं उनका पसंदीदा सह-गायक था और अपनी पीढ़ी के गायकों में से सबसे ज्यादा गीत मैंने ही उनके साथ गाए हैं। जब मुझ पर माता सरस्वती का आशीर्वाद है तो मुझे उन लोगों की भला क्या परवाह, जो दूसरों को सफल होते नहीं देख सकते।”

उदित ने आलोचकों को दी ये चेतावनी

उदित ने बातचीत में बोले, “दाल में जरूर कुछ काला है। महीनों पहले पुराना मेरा ये वीडियो अचानक कैसे सामने आ गया।” उन्होंने अपने आलोचकों को चेताते हुए कहा, “मुझे जितना गिराओगे, मैं उससे ज्यादा ऊपर उठूंगा।” वायरल वीडियो में 69 वर्षीय उदित लाइव शो में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे। इसी बीच एक महिला प्रशंसक सेल्फी लेने आई और उदित के गाल पर किस किया। तभी उदित ने पलटकर उसे होठों पर किस कर लिया था।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...