अक्षय कुमार काफी समय से अपनी आगामी फिल्म ‘शंकरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह जाने-माने वकील और जज सी शंकरन नायर की बायोपिक है।अक्षय के अलावा इस फिल्म में आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनन्या पांडे भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि अक्षय, माधवन और अनन्या की आगामी फिल्म का शीर्षक बदल दिया गया है।
फिल्म का नाम रखा गया ‘केसरी चैप्टर 2’
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की आगामी फिल्म का नाम अब ‘शंकरा’ से बदलकर ‘केसरी चैप्टर 2’ रखा गया है।दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का कनेक्शन साल 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ से हो सकता है।यह फिल्म होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।फिल्म के निर्देशन की कमान करण सिह त्यागी ने संभाली है। करण जौहर इसके निर्माता हैं।
अक्षय निभाएंगे सी शंकरन नायर का किरदार
सी शंकरन नायर पेशे से मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। कहा जाता है कि उन्होंने हमेशा सच का साथ दिया।11 जुलाई, 1857 को केरल के पालक्कड़ में जन्में नायर ने 1897 में इंडियन नेशनल कांग्रेस जॉइन कर ली थी।वह सबसे कम उम्र के मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाए गए थे।इतना ही नहीं, नायर ने अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया था और उस दौरान अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==