सैफ हमला मामला आरोपी शहजाद और सीसीटीवी में दिखे शख्स के चेहरे का हुआ मिलान

Date:

Share post:


फेस रेकग्निशन टेस्ट की रिपोर्ट आई सामने आरोपी की मदद करने वालों को तलाश रही पुलिस

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की गिरफ्तारी के बाद सवालों के बीच घिरी मुंबई पुलिस को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में फोरेंसिक विभाग द्वारा किये गए चेहरा पहचान परीक्षण में आरोपी शहजाद का चेहरा सैफ की इमारत की सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल गया है। इस मामले में फोरेंसिक विभाग ने पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है, वह पॉजिटिव है, यानी सैफ के ऊपर शहजाद ने हमला किया था, यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है।

कई शारीरिक समानताएं सीसीटीवी में कैद शख्स से मिली
जांच में आरोपी शहजाद का चेहरा, आंख, बाल, होठ और माथा सहित कई शारीरिक समानताएं सीसीटीवी में कैद शख्स से मिल गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद वरिष्ठ अफसरों ने राहत की सांस ली है।सैफ हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी शहजाद और सीसीटीवी में कैद शख्स के चेहरे में अंतर होने की बात कहकर अब तक मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे थे। आरोपी के वकील और परिवार ने दावा किया था कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए शख्स की तस्वीर उनके मुवक्किल से मेल नहीं खाती है। तमाम सवालों के बीच पुलिस ने बांद्रा कोर्ट को चेहरा पहचान परीक्षण कराने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी और सीसीटीवी में दिखे शख्स के सभी सैंपल जांच के लिए कलीना फोरेंसिक लैब में भेजा गया था। इस मामले में शुक्रवार को फोरेंसिक प्रयोगशाला ने पॉजिटिव रिपोर्ट दी।उससे सभी सवालों का उत्तर मिल गया और हमलावर का मामला साफ हो गया। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस अब उन लोगों की तलाश में तेजी से लगी है, जिन्होंने शहजाद को भारत में घुसपैठ करवाने और मुंबई में रहने के दौरान मदद की थी।

अगले कदम पर क्या कहती है पुलिस?

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “टेक्नोलॉजी की मदद से हमें आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली है. अब हम कोर्ट में इस सबूत को पेश करेंगे और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेंगे.” मामले में अगले कुछ दिनों में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है. सैफ अली खान फिलहाल अपने परिवार के साथ हैं और स्वास्थ्य लगातार सुधार रहा है. इसके बावजूद, यह घटना सेलिब्रिटी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने भी हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के लिए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और सख्त करने का संकेत दिया है.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

उदित नारायण अपने वायरल वीडियो पर बोले- मैं न तो परेशान हूं; ना ही शर्मिंदा हूं

जाने-माने गायक उदित नारायण विवादों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनका वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर...

किस मंत्रालय को कितना पैसा आवंटित

मंत्रालय/विभाग बजट (रुपये में)कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय 1.37 लाख करोड़परमाणु ऊर्जा विभाग 3,992 करोड़रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय...

ग्रामीण भारत का चेहरा बदलने वाला, नागरिक केंद्रित निवेश को प्रोत्साहन देने वाला बजट

P V Anandpadmanabhan मुंबई, 1: देश के मध्यम वर्ग के लिए स्वप्न जैसा बजट आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...