
रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ में नजर आ रही हैं, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ है। फिल्म टिकट खिड़की पर एक हफ्ते में ही दम तोड़ चुकी है।इसी बीच अब रकुल के हाथ फिल्म ‘रेस 4’ लग गई है, जिसके हीरो सैफ अली खान हैं।पिछले काफी समय से इसके लिए लीड हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो अब रकुल पर आकर खत्म हुई है।
रेस’ फ्रैंचाइजी से जुड़कर सातवें आसमान पर रकुल
इंडिया टुडे के मुताबिक, ‘रेस 4’ में रकुल की एंट्री हो चुकी है। रमेश और सैफ का पूरा ध्यान फिलहाल इसी प्रोजेक्ट पर लगा है। बताया जा रहा है कि रकुल इस थ्रिलर फ्रैंचाइजी से जुड़कर बेहद खुश हैं।फिल्म में रकुल का एक अलग अवतार दर्शकों के बीच आने वाला है। वह कई बड़े बजट की फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अब वह ‘रेस 4’ में एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
पहली बार साथ आएंगे सैफ-रकुल
रकुल अब तक कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्में कर चुकी हैं। यह पहला मौका है, जब वह किसी थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। जल्द ही फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।यह पहला मौका होगा, जब रकुल और सैफ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रकुल फिल्म में सैफ की जोड़ीदार होंगी या नहीं।इस साल की शुरुआत में रमेश तौरानी ने ‘रेस 4’ में सैफ की मौजूदगी की पुष्टि की थी।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






