महाराष्ट्र सरकार कि “लाडकी बहिन”पीने के पानी की समस्याएं से जूझ रहीं

Date:

Share post:

ब्यूरोचीफ़: भास्कर.एस.महाले(नाशिक/ महाराष्ट्र)

सुरगाना / नाशिक :पंचायत समिति सुरगाना के हट्टी ग्रामपंचायत कार्यालय के श्रीभुवन ( बर्डा ) गांव में 485 से ज़्यादा घर परिवार के लोग रहते है । श्रीभुवन गांव की हालात कुछ ऐसी है कि, लोगों को सुबह से शाम तक एक वॉटर हॅण्ड पंप के सामने पीने के पानी के लिए लंबी कतारें लाइने लगाकर बैठना पड़ता है । वहीं श्रीभुवन गांव के बर्डा फलिया के बस्ती में 80 घर परिवार के लोग और निवासी स्कूल के बच्चे भी रहते है । बर्डा गांव के बस्ती में रह-रहे ग्रामीणों को पानी के लिए सवेरे 5 बजे से लेकर गांव सोड़कर नदियां , नालों की और एक – देड़ कि.मी दूरी तक भटकना पड़ता है । लोगों का कहना है कि , ग्रामपंचायत विभाग द्वारा पानी की समस्या को लेकर कितनी बार सरकारी निधि योजना का उपयोग किया है । लेकिन आज तक निधि योजना द्वारा ढ़ंग कोई कार्य नहीं हो पाया । सच बात तो ये है कि , आज भी गांव में पाईप लाईन बिछाकर पानी टंकी के स्ट्रक्चर को दिखावा करने केलिए जैसे बना रखा हो । देखा जाए तो पूर्व वर्तमान काल के लग-भग 2014- 15 में बनी पेयजल की निधि योजना कार्य धूल मिट्टी के समान दिख रहा है । ग्रामीणों को के पेयजल व्यवस्था के लिए ऐसे छोटे-मोटे कार्य के नाम पर ग्रामपंचायत विभाग द्वारा हजारों रुपए का खर्चा हर साल ज़रूर किया जाता है । फ़िर भी साल भर में से एक महीना या एक दिन ग्रामीणों को पंचायत का पीने का पानी नसीब नहीं हुआ है । अब चल रहे वर्तमान काल में हर-घर नल से जल माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल पूर्ति के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पंचायत विभाग में जल जीवन मिशन योजना का कार्य भी चालू किया है । गांव में इस कार्य को चालू हुए , शायद एक – डेढ़ साल हो गए है ।

कार्य निर्माण का काम 2024 में पूरा होने के बावजूद ग्रामीणों को अभी-तक जल जीवन मिशन योजना का पानी नसीब नहीं हुवा । ग्रामीणों का कहना है कि, अब कैसे विश्वास करें , ऐसे कार्य कुछ साल पहले भी ग्रामपंचायत द्वारा किए गए थे । कितनी बार गांव में पानी के लिए पाईप लाईने बिछाई , और कितनी बार रिपेयरिंग का कार्य किया । पंचायत ने शायद पानी के नाम पर लाखों रुपए खर्चा किए होंगे , लेकिन आज तक ,ना नलों में पानी , ना कुवे में पानी ,अब लोगो को प्रश्न निर्माण होता है कि,हर घर नल से जल की योजना द्वारा क्या हमें इस साल पीने के पानी की व्यवस्था हो सकती है ? क्योंकि हाल में चल रही केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का कार्य सन 2022- 23 में चालू किया गया था, इस योजना के तहत ग्रामीणों के घरों तक नल की पाईप लाइने भी बिछाई गई थीं । सन 2023 – 2024 में इस कार्य को पूरा कर के जल जीवन मिशन योजना का भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम भी कुछ सम्माननीय नेताओं द्वारा किया , उस वक्त ग्रामीणों को लग रहा था कि , अब हर घर नल से जल योजना के स्वच्छ पेयजल पूर्ति घरों के नलों तक हो जाएगी ।

इस बात को लेकर उद्घाटन के कार्यक्रम को देखकर ग्रामीण बहुत ही ख़ुश हुए थे । लोगों को लग रहा था कि , अब कहीं नदी नालों की और भटकना नहीं पड़ेगा । गांव के लोग 2025 के जनवरी , फरवरी महीनों के कुछ दिनों तक नलों की और देखते रहे , अब उन्हें लग रहा की , ये वर्तमान सरकार की योजना एक सपनों के तरह तो नहीं , सरकारी आया निधि खर्चा कागजों पर कुछ ज़मीन पर हक़ीक़त में कुछ भी नहीं । अब ग्रामीणों को लग रहा की,सरकारी आया निधि कार्य के करोड़ों रुपए पहले जैसे धूल मिट्टी के समान तो नहीं खर्चा होंगे । जनकल्याण टाईम न्यूज़ के ग्राउंड रिपोर्ट के , जानकारी के मुताबिक अभी तक इस योजना का कार्य पूरा कर के ग्रामीणों को जलापूर्ति हो जानी चाहिए थी । लेकिन इस कार्य को लेकर जिम्मेदारियों की कुछ लापरवाही और कार्य में हुए अनियमितता की वजह से इस योजना का लाभ अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है । हालात कुछ ऐसी है कि , आज जैसे – जैसे गर्मी के दिन पास आ रहे है । वैसे कुछ नदी नालों का जलाशय पूरी तरह कम होता जा रहा है । पानी के अ-सुविधाएं के कारण आज महिलाओं को घर के कामकाजों में काफ़ी कष्ट झेलना पड़ता है । कुछ दिनों के बाद पशुओं को भी पानी देना मुश्किल हो सकता है । पेयजल समस्या की चल रही वर्तमान की परिस्थितियों को देखकर लग रहा है कि, आने वाले दिनों में अगर जल जीवन मिशन योजना के बने कार्य द्वारा गांव में जल्द से जल्द जलापूर्ति नहीं हुई , तो पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को कई समस्याएं का सामना करना पड़ेगा ।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...