
समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से कहा था की वो अभी फ़िलहाल अमेरिका में शो कर रहा है, ऐसे में वो इंडिया आकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड नहीं करा सकता है, समय रैना ने साइबर डिपार्टमेंट से कहा था की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया जाए जिसे महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने रिजेक्ट कर दिया हैl अब समय रैना को मुंबई आकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाना होगाl
अगर समय रैना नहीं आता है तो उसके नाम से दूसरा वारंट जारी होगा, अगर वो तब भी नहीं आता हो तो उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगाl
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==








