
महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत फरवरी महीने की 1500 रुपये की किस्त आज 25 फरवरी से महिलाओं के खातों में जमा की जाएगी। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले लाडकी बहिन योजना की किस्त जारी करने में देरी को लेकर विपक्ष ने महायुति सरकार की आलोचना की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को फरवरी माह के 1500 रुपये आज से मिलना शुरू हो जाएंगे। जनवरी में इस योजना के तहत 2.41 करोड़ महिलाओं को पैसे भेजे गए थे, लेकिन आवेदनों की जांच के बाद इस बार लगभग कुल 9 लाख महिलाओं का नाम योजना से हटाये जाने की खबर है। इससे फरवरी में और कम महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। जनवरी में 5 लाख लाभार्थी महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया था। जबकि फरवरी में कुल 9 लाख महिलाओं के नाम माझी लाडकी बहीन योजना से कटने की खबर आ रही है।
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






