अक्षय कुमार की सबसे महंगी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की पूरी कहानी हो गई लीक

Date:

Share post:

आने वाले दिनों में कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच होंगे, जिनमें से एक ‘हाउसफुल’ का पांचवां भाग ‘हाउसफुल 5’ भी है, जिसकी राह दर्शक बड़ी बेसब्री से दख रहे हैं।आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई-नई जानकारी सामने आती रहती है और अब इसकी कहानी से जुड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा।आइए जानें कैसी होगी ‘हाउसफुल 5’।

मजेदार अंदाज में दिखाई जाएगी मर्डर मिस्ट्री

हाउसफुल 5′ सिर्फ इस फ्रैंचाइजी की नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है। यह भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म होगी।बताया जा रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित होने वाली है, लेकिन ये कोई गंभीर फिल्म नहीं होगी। निर्माताओं ने इसे बड़े मजेदार अंदाज में बनाया है।बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ‘हाउसफुल 5’ एक क्रूज शिप पर सेट होगी।

संजय दत्त और जैकी श्रॉफ सुलझाएंगे हत्या की गुत्थी

फिल्म में दिखाया जाएगा कि क्रूज पर एक हत्या हो गई है और 2 को छोड़कर इस फिल्म में जितने भी कलाकार हैं, वो शक के घेरे में हैं। 2 सितारे पुलिसवाले बनें हैं, जो हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे और कातिल को ढूंढने को कोशिश करेंगे।फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस बने हैं। पिछले दिनों निर्माताओं ने पुलिस की वर्दी में उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी।

मर्डर मिस्ट्री में कैसे कॉमेडी का तड़का लगाएंगे निर्माता-निर्देशक

वैसे क्रूज पर हत्या होने वाले इस आइडिया पर हॉलीवुड में पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें एक है ‘डेथ ऑन द नाइल’ है, जो साल 2022 में आई थी।दूसरी साल 2019 में आई फिल्म ‘मर्डर मिस्ट्री’ थी, लेकिन फर्क ये है कि ये दोनों फिल्में बड़ी गंभीर थीं, जबकि ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को अपनी स्टोरीलाइन से ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी।अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कॉमेडी जोनर में निर्माता-निर्देशक मर्डर मिस्ट्री कैसे दिखाएंगे।

फिल्म में दिखेगी एक अलग तरह की कॉमेडी

ये अलग तरह क की कॉमेडी फिल्म होगी, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। वह इससे पहले अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा संग ‘दोस्ताना’ बना चुके हैं।’हाउसफुल 5′ 6 जून को बड़े पर्दे परआने वाली है। बाकी पिक्चर को बनाने में ने करीब-करीब 375 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।फिल्म में फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह और रंजीत भी नजर आएंगे।

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

कर्नाटक सीएम को MUDA केस में क्लीन चिट लोकायुक्त बोले- सिद्धारमैया, उनकी पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) जमीन घोटाला मामले में लोकायुक्त से क्लीन...

मिजोरम में सरकारी कर्मचारियों को पहले मिलेगा घर

आइजोल। मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बुधवार को कहा कि फेडरेशन एन्क्लेव मिजोरम के शहरी विकास में महत्वपूर्ण...

समुद्री खतरों का मिलकर मुकाबला करेंगे भारत-मलयेशिया’ज्वाइंट फोकस ग्रुप’ का होगा गठन

नई दिल्ली। भारत और मलयेशिया ने घोषणा की कि समुद्री सुरक्षा और अन्य सुरक्षा खतरों से निपटने...

कोकाटे और मुंडे को मंत्री पद से हटाया जाए: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष

मुंबई। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बृहस्पतिवार को मांग की राज्य की महायुति...