ठाणे। मनपा की ओर से मराठी भाषा संरक्षण पखवाड़ा के अवसर पर आज 10 बजे ग्रंथ दिंडी यात्रा का आयोजन किया गया है।इस ग्रंथ यात्रा का मनपा मुख्यालय के सामने से शुरू होकर परमार्थ निकेतन, ज्ञानराज मंदिर होते हुए आयेगा।मनपा मुख्यालय से ग्रंथ यात्रा के समापन के बाद मनपा आयुक्त सौरभ राव नरेंद्र बल्लाल सभागृह में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा।यह प्रदर्शनी नागरिकों के लिए 20 और 21 तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।इस प्रदर्शनी में प्राच्य विद्या अभ्यास संस्था की ओर से नई और पुरानी किताबें, शब्दकोष प्रदर्शित किए जाएंगे।साथ ही साहित्य अकादमी और मैजेस्टिक बुक डिपो का पुस्तक विक्रय कक्ष भी इस प्रदर्शनी में होगा।