ये तो हद है! मॉर्निंग वॉक पर अकेले निकल गई बीवी, शौहर ने दे दिया तीन तलाक

Date:

Share post:

बीवी मॉर्निंग वॉक पर अकेले निकल गई तो शौहर इतना नाराज हो गया कि उसने तीन तलाक दे दिया. बीवी ने भी इस संबंध में अपने शौहर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. अब पुलिस आरोपी शौहर की तलाश में जुट गई है.

महाराष्ट्र के ठाणे में तीन तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को महज इसलिए तलाक दे दिया, कि वह अकेले ही मॉर्निंग वॉक पर निकल गई थी. चूंकि देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून लागू हो चुका है. ऐसे में पुलिस ने पीड़ित पत्नी की शिकायत पर दो दिन पहले शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना बीते मंगलवार की सुबह ठाणे के मुंबरा क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक मुंबरा क्षेत्र में रहने वाले एक 31 वर्षीय युवक का निकाह 25 वर्षीय युवती के साथ हुआ था. निकाह के बाद दोनों में प्यार भी काफी था. दोनों रोज सुबह शाम साथ में टहलने के लिए जाते थे. बीते मंगलवार को युवक की बीवी अकेले ही मॉर्निंग वॉक पर निकल गई. यही बात आरोपी युवक को नागवार लगी और वह इस कदर नाराज हो गया कि बीवी को फोन कर तीन तलाक दे दिया. यही नहीं, उसने अपने ससुर को भी फोन कर तलाक-ए-बिद्दत की बात कह दी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस घटना के आरोपी को उसके ससुर ने समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351-4 और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक देश में तीन तलाक रोधी कानून लागू है. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. तीन तलाक कानून लागू होने से पहले आम तौर पर इस तरह की घटनाओं की चर्चा कम होती थी, लेकिन कानून लागू होने के बाद इस तरह के मामले ना केवल चर्चा में आ जाते हैं, बल्कि इन मामलों पर पुलिस भी तुरंत एक्शन लेती है. इस तरह के ज्यादातर मामले उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं.

Related articles

नवादा में महागठबंधन में दरार, बड़े नेताओं ने बदला पाला, हिसुआ और रजौली सीट पर बढ़ी सियासी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नवादा जिले में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस और राजद...

जब बगहा में इंसाफ मांगने वालों पर चली थीं गोलियां, 11 दलितों की दर्दनाक मौत से दहल उठा था बिहार

1997 का बगहा पुलिस फायरिंग कांड बिहार की कस्टोडियल हिंसा का सबसे काला अध्याय था. पुलिस हिरासत में...

दृश्यम 3′ करने से परेश रावल का इनकार, बताई वजह, बोले- मजा नहीं आया…

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार परेश ने अजय...

📰✨ 🎬 बॉलीवुड न्यूज़ अपडेट — फिल्म समीक्षा एवं विशेष रिपोर्ट 🎬 ✨📡 प्रस्तुति: Jan Kalyan Time News, Mumbai🎤 रिपोर्ट: बॉलीवुड एक्टर एवं स्टैंडअप...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🎬🔥 फिल्म समीक्षा एवं विस्तृत विवरण : “भाई तो भाई होता...