


अक्सा मस्जिद रोड नियर मिल्लत हॉस्पिटल जोगेश्वरी वेस्ट मुंबई 400102, के पास में काफी समय से चल रहा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा रोड का काम चल रहा है और कॉन्ट्रैक्टर के पास में लेबर की कमी होने के कारण काम में देरी हो रही है लेकिन आम जनता परेशान हो रही हैं और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ध्यान ही नहीं दे रही हैं। ऐसे में आम जनता जाइए तो जाए कहां अगर जल्द से जल्द काम को पूरा ना किया गया तो स्थानीय रहवासियों ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के गेट पर धरना प्रदर्शन की घोषणा की है। वॉर्ड नंबर ( 63) के रहवासियों ने MLA हारून khan UBT शिवसेना से हाल ही में चुनकर आए है उन से भी गुहार लगाई थी लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही मिलने के कारण वॉर्ड नंबर (63) के रहवासियों ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को जन कल्याण टाइम न्यूज के माध्यम से जानकारी दी है।
Reporting by: A.H Balwa Jogeshwari (West:Mumbai)
