शाहिद कपूर-करीना कपूर दिखे साथ-साथ, वीडियो ने लोगों को दिलाई ‘जब वी मेट’ की याद

Date:

Share post:

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिन वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। हांलांकि, इन सब में सबसे ज्यादा सुर्खियां करीना कपूर और शाहिद कपूर ने बटोरीं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना और शाहिद कार्यक्रम में आसपास बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ देख प्रशंसकों को फिल्म ‘जब वी मेट’ की याद आ गई। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया

वीडियो में करीना को बेटे जेह की प्रस्तुति को अपने फोन में रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं। इस दौरान सैफ अली खान भी उनके साथ मौजूद थे।वीडियो में शाहिद की भी झलक दिख रही है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘काश दोनों एक-साथ होते। दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं।’कुछ ने लिखा, ‘ये देख गीत और आदित्य की याद आ गई। दोनों को साथ में एक फिल्म जरूर करनी चाहिए।’

करीना और शाहिद का अफेयर और ब्रेकअप

करीना और शाहिद की बात करें तो दोनों एक समय रिश्ते में थे। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ही शाहिद को प्रपोज किया था।दोनों की मुलाकात साल 2004 में आई ‘फिदा’ के सेट पर हुई थी। करीना और शाहिद 3 साल तक रिलेशन में रहे थे। हालांकि, फिल्म ‘जब वी मेट’ के दौरान दोनों अलग हो गए थे।बताया जाता है कि करीना ने सैफ के लिए शाहिद से दूरी बना ली थी

Related articles

हादसे की स्क्रिप्ट और कत्ल का क्लाइमेक्स… दिल्ली में UPSC छात्र की रहस्यमय हत्या की Inside Story

दिल्ली के तिमारपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे जैसा दिख रहा मामला दरअसल फॉरेंसिक प्लानिंग से...

📰 Jan Kalyan Time News, Mumbai विशेष वृत्त🎭 “गोव्यात लवकरच रंगमंचावर येणार एक सुंदर नाट्यप्रयोग — आता ऑनलाइन तिकीट बुकिंगची सुविधाही सुरू!”📍ठिकाण: गोवा🖊️ रिपोर्ट:...

गोव्याच्या रंगकलेच्या चाहत्यांसाठी आनंदाची बातमी —गोव्यातील नामांकित सभागृहात (Hall) लवकरच एक भव्य आणि मनोरंजक नाट्यप्रयोग सादर केला जाणार...

🌺✨ 🙏 “बाबा कृपा बनाये रखें” 🙏 ✨🌺✍️ लेखक – राजेश भट्ट साहब जी की कलम से📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌟💫 प्रेरणादायक संदेश 💫🌟 जीवन के इस अनिश्चित सफर में जब राहें...