Despatch Trailer Out: मनोज बाजयेपी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं अब ओटीटी पर भी धाक जमा ली है. वहीं अपने अब तक के करियर में मनोज ने कई तरह के किरदार निभाए हैं. अब एक्टर ‘डिस्पैच’ में एक पत्रकार बनकर 8 हजार करोड़ के स्कैम की परत दर परत खोलते नजर आएंगे. इसका धांसू ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद फैंस अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
जर्नलिस्ट के रोल में मनोज बाजपेयी, करेंगे मुंबई स्कैम का पर्दाफाश, देखें ट्रेलर
Date:
Share post: