परभणी हिंसा मामले में 51 लोग गिरफ्तार सांसद संजय जाधव ने भाजपा पर उठाए सवाल

Date:

Share post:

मुंबई/छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के परभणी शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थापित संविधान की प्रतिकृति को तोड़ दिया गया था। जिसके बाद 10 दिसंबर की शाम को उस समय हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया परभणी में संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीन मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को इस तोड़फोड़ के विरोध में आयोजित बंद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान भीड़ ने आगजनी की व दुकानों, वाहनों और यहां तक ​​कि जिलाधिकारी के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। अधिकारी ने कहा कि “हमने हिंसा के संबंध में तीन मामले दर्ज किए हैं और अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि जांच जारी है और हम कुछ वीडियो देख रहे हैं।”

संजय जाधव ने भाजपा पर साधा निशानाइस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सांसद संजय जाधव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जब परभणी में हिंसा भड़की तो भाजपा के नेता कहां थे। जाधव ने पत्रकारों से कहा कि “परभणी में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की साजिश रचने वाले व्यक्ति का पता लगाना भी जांच का हिस्सा है। उस समय सड़क पर बहुत सारे लोग थे। कोई व्यक्ति संविधान की प्रतिकृति को कैसे क्षतिग्रस्त कर सकता है?” संजय जाधव ने कहा कि प्रशासन को उन लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में नुकसान हुआ है। जाधव ने आरोप लगाते हुए कहा कि “जब परभणी में हिंसा भड़की और दंगे शुरू हुए तो भाजपा के लोग कहां चले गए थे? केवल भाषण देना और राजनीतिक लाभ हासिल करना आसान है। लेकिन इसके परिणामों को संभालना मुश्किल होता है। जब वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही थी, तब ये नेता कहां गए थे?”

Related articles

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक में 15 परियोजनाओं की समीक्षा की ,परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को प्राथमिकता दें• मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

पी.वी.आनंदपद्मनाभनमुंबई,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज वॉर रूम बैठक में पिछली बैठकों में समीक्षा किए गए 18 परियोजनाओं और...

IGL Row: SC ने कहा- रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ जांच पूरी, बढ़ाई गई गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा

Ranveer Allahbadia: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्या कांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने...

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या का मामला 20 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) नीचे इस मामले का विस्तृत विवरण दिया गया है:घटना का...

Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 800 अंक उबरा, निफ्टी 24100 के पार

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96...