Shraddha Kapoor: ‘स्त्री’ के बाद नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर

Date:

Share post:

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अपने पिता शक्ति कपूर के नक्शेकदम पर चलते हुए श्रद्धा ने भी बॉलीवुड का इंतजार किया। साल 2010 में श्रद्धा की ‘तीन पत्ती’ आई। उन्होंने बॉलीवुड इस फिल्म से डेब्यू किया। लेकिन, 2013 में आई ‘आशिकी 2’ ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई। कई सुपरहिट फिल्मों में श्रद्धा की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म में दर्शकों को उनका रोल काफी पसंद आया। हाल ही में ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई थी। ‘स्त्री’ के बाद अब श्रद्धा नागिन बनकर दर्शकों से रूबरू होंगी।

दरअसल, इस फिल्म के लिए श्रद्धा से चार साल पहले पूछा गया था। लेकिन, इस फिल्म की कहानी पर पिछले तीन साल से काम किया जा रहा है। श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने नागिन फिल्म को लेकर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने में 3 साल लग गए। श्रद्धा कपूर को फिल्म ऑफर करने के बारे में उन्होंने कहा, “श्रद्धा इस फिल्म की पहली एक्ट्रेस हैं। मैं उनके पास फिल्म का ऑफर लेकर आया था और उन्होंने तुरंत हामी भर दी। वह फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। और अब स्क्रिप्ट तैयार है।”.

श्रद्धा कपूर की नई फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। फैंस भी श्रद्धा को नागिन के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं। 2020 में श्रद्धा की फिल्म ‘नागिन’ की घोषणा हुई थी। श्रद्धा फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Related articles

एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री का यौन उत्पीड़न

गोवा। एयर इंडिया के दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में महिला यात्री के यौन उत्पीड़न का मामला...

छावा’ की रिलीज टली

पिछले लंबे समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन...

मानहानि का मुकदमा करूंगी’अजित पवार के दावे पर सुप्रिया सुले का जवाब

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटों पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने मंगलवार को...

*तृतीय पंथीय मतदारांनी केले मतदान!* *गैरसमजुतीतून. टाकला होता मतदानावर बहिष्कार- नीता केणे, जिल्हा आयकॉन यांची कबुली*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन*142 कल्याण पूर्व मतदार संघात पोलीस अधिकारी वर्गासमवेत झालेल्या गैरसमजुतीमधून किन्नर पंथीय समुदायाने आज विधानसभा निवडणुकीतील मतदानावर बहिष्कार...