
Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज कुंद्रा के घर एवं उनके करीबियों के यहां छापे मारे हैं। राज कुंद्रा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं। छापे की यह कार्रवाई राज के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर हुई है। राज की पत्नी शिल्पा और उनके करीबियों के यहांपैसे के ट्रांजैक्शन की जांचजानकारी के मुताबिक इस मामले में ईडी की टीम कुल 15 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। दरअसल इस मामले में पैसे जो देश मे इकट्ठा हुए थे, इन वीडियो के माध्यम से उसका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था। इस तरह से एक जगह से दूसरी जगह और बड़ी मात्रा में पैसे गए थे जिसकी जांच अब ED ने शुरू की है।