छावा’ की रिलीज टली

Date:

Share post:

पिछले लंबे समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। इस फिल्म में विक्की की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।

अगले साल 19 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ को अब अगले साल शिवाजी जयंती के खास मौके पर यानी 19 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा निर्माता 14 और 21 फरवरी तारीखों पर भी विचार कर रहे हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ से नहीं होगा। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में भी रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं।

छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे विक्की
‘छावा’ में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। ‘जरा हटके जरा बचके’ के बाद लक्ष्मण और विक्की के बीच यह दूसरा सहयोग है। हाल ही में विक्की और रश्मिका ने मुंबई में 700 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ फिल्म का एक खास गाना शूट किया है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...