मुंबई में छात्रा से दुष्कर्म मामले में नायर अस्पताल के डीन पर गिरी गाज, CM शिंदे ने दिया तबादले का आदेश

Date:

Share post:

पी वी आनंदपद्मनाभन

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा संचालित बीवाईएल नायर अस्पताल के डीन के तबादले का आदेश दिया है। इस मामले में डीन के तबादले का आदेश देने के अलावा सीएम शिंदे ने मंगलवार को बीएमसी के आयुक्त भूषण गगरानी से मामले की विस्तृत जांच के लिए एक समिति का गठन करने को भी कहा है।

मुख्यमंत्री ने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी को नायर अस्पताल में कर्मचारियों और छात्रों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का भी निर्देश दिया है। सीएम शिंदे ने कहा कि ‘‘यह एक गंभीर मामला है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। अस्पताल को सुरक्षित स्थान बनाना हमारा कर्तव्य है।”

क्या है मामला?

बता दें कि पिछले महीने, मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल में एक मेडिकल छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक एसोसिएट प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया था। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि जब आयोग को मेडिकल छात्रा से यौन उत्पीड़न की शिकायत मिली, तब महिला आयोग ने मामले में जांच शुरू की थी। इसके बाद महिला आयोग ने बीएमसी को अस्पताल के डीन सुधीर मेधेकर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया क्योंकि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई में देरी हुई थी।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए मुकदमा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि इस मामले में एक वरिष्ठ महिला अधिकारी को जांच करनी चाहिए। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपी के खिलाफ त्वरित अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

Related articles

हॉकी…प्रयागराज को 7-0 से हराकर वाराणसी सहित चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

वाराणसी में क्रिकेट, हैंडबाॅल, हाॅकी, रग्बी सहित विभिन्न खेलाें के आयोजन हो रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को...

ऐसा प्यार कहां ! प्रेमी के अंतिम संस्कार से पहले रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर, लगाई हल्दी-कुमकुम, फफक पड़े सारे लोग

सक्षम प्रेमिका के भाइयों का दोस्त भी था। ऐसे में उसका घर आना-जाना लगा रहता था। लड़की के...

प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं पलक तिवारी, अदाओं पर दिल हारे फैन्स, बोले- आप डीवा हो

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, दो बच्चों की मां हैं. बेटी पलक तिवारी बड़ी हैं जो...

📰 प्रेरणादायक विशेष संदेश“खुद पर भरोसा कीजिए — आपकी कहानी अभी बाकी है”✍️ Rajesh Bhatt साहब (Writer-Director, Mumbai) की कलम से 📢 प्रस्तुति :...

मेरे प्यारे दर्शकों,आज मैं आपसे एक ऐसे संदेश को साझा करने आया हूँ जो सिर्फ शब्द नहीं —...