खेतों मे लगे बिजली का खम्बा दें रहा किसानों के परिवार को मौत कि चुनौतीयाँ

Date:

Share post:

प्रेस फ़ोटोग्राफर :-भास्कर,एस,महाले

नाशिक। सुरगाना तालुका क्षेत्र मे ग्रामपंचायत हट्टी के वार्ड नम्बर 3 श्रीभुवन गाँव में विभागीय
लापरवाही के चलते कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है। खेतों मे बिजली खम्बा तार के सहारे तैर रहा हैं।
दरअसल यहां कहीं पोल है,हैतो कहीं बांस कि लकड़ी के सहारे विद्युत के नंगेतार को लटका दिया गया
है।

तों कहीं गाँव मेस्कूल कि छत पर नंगी तार आ पड़ी हैं। शिकायत करनेके बावजूद सुरगाना के बिजली
विभाग ने मेन्टनेंस मे रहें बिजली तार एवं पोल पर ध्यान नहीं दिया। किसान भाई सतीश जी का कहना
हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमेशा भय के साये में रहने को मजबूर है कि तार के साथ बिजली
का खम्बा कहीं खेतों मे गिर न जाए, किसान फसलों की ढुलाई के साथ ही बड़ी संख्या में अपने खेतों मे
पशु भी चराने ले जाते हैं। ऐसे में बांस के सहारे नीचे की ओर सरकी बिजली की नंगी तार दुर्घटना को
आमंत्रण दे रहा है।इस है सबंध मे बार-बार विभागीय अधिकारी कों मेन्टनेंस कराने कि सूचना दी थीं
लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। मुहल्लेवासी कहते हैं कि शायद बिजली विभाग कों हादसे का इंतजार तो
नहीं है।

Related articles

अहमदाबाद में डेढ़ हजार से अधिक पालतू श्वानों का पंजीकरण

अहमदाबाद शहर में पालतू श्वानों की रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्वानों...

मनपा की ओर से आज ग्रंथ यात्रा का आयोजन

ठाणे। मनपा की ओर से मराठी भाषा संरक्षण पखवाड़ा के अवसर पर आज 10 बजे ग्रंथ दिंडी यात्रा...

इरिट्रिया के बेरहेन टेस्फे ने जीता मुंबई मैराथनभारतीयों में अनीश थापा ने मारी बाजी

मुंबई।टाटा मुंबई मैराथन 2025 का आयोजन आज (19 जनवरी) दक्षिण मुंबई में किया गया। ‘मुंबई मैराथन’ के 20वें...

सुशांत सिंह राजपूत पर इन फिल्मों ने छोड़ी थी गहरी छाप, लगा हीरो बनने का चस्का

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भी यादों में...