नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला कब करेंगे शादी? वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू तक की डिटेल्स आई सामने!

Date:

Share post:

Naga Chaitanya- Sobhita Dhulipala Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को काफी छुपा कर रखा था. हालांकि इनकी डेटिंग करने के रूमर्स फैले हुए थे. वहीं इस महीने की शुरुआत में इन्होंने सगाई कर ने जगजाहिर कर दिया कि ये एक दूसरे से इश्क करते हैं. फिलहाल फैंस को कपल की शादी का इंतजार है. एक नई रिपोर्ट में नागा और शोभिता की शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर जानकारी सामने आई है.

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला कब कर रहे हैं शादी?
न्यूज 18 तेलुगु सहित कई तेलुगु आउटलेट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला या तो साल के अंत में शादी कर सकते हैं या मार्च 2025 में शादी कर सकते हैं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कपल के वेडिंग वेन्यू के ऑप्शन में राजस्थान टॉप पर है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि चैतन्य और शोभिता अपनी शादी की सेरेमनी के लिए मध्य प्रदेश और यहां तक ​​कि विदेशों में भी डेस्टीनेशन सर्च कर रहे हैं.

बता दें कि नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु से गोवा में शादी की थी. हालांकि इनका तलाक हो गया.
नागार्जुन ने बेटे की शादी की डेट को लेकर क्या कहा था?
इस बीच, नागार्जुन अपने बेटे को मूव ऑन करता देख खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह जोड़ा शादी करने की जल्दी में भी नहीं है. टाइम्स नाउ के साथ कपल की शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “तुरंत नहीं.” “हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया क्योंकि यह एक शुभ दिन था, और चूंकि चैतन्य और शोभिता को पूरा यकीन है कि वे शादी करना चाहते हैं, हमने कहा, चलो करते हैं.”

तेलुगु सुपरस्टार ने कहा कि नागा और सामंथा के अलग होने के फैसले के बाद चैतन्य ‘उदास’ थे. “चैतन्य को फिर से खुशी मिल गई है. वह बहुत खुश है. तो मैं भी हूँ! चाय या परिवार के लिए यह आसान समय नहीं रहा है. सामंथा से सैपरेशन ने उन्हें बहुत उदास कर दिया था. मेरा बेटा अपने इमोशनंस किसी को नहीं दिखाता. लेकिन मैं जानता था कि वह नाखुश था. उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखने के लिए…शोभिता और चाय एक वंडरफुल जोड़ी हैं. नागार्जुन ने कहा, वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.”

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...