राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे ट्रांसजेंडर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 21 को किया अरेस्ट

Date:

Share post:

नवी मुंबई. महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में पुलिस ने 21 ट्रांसजेंडरों (transgenders) को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इन ट्रांसजेंडरों पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव किया. इसी के साथ आने-जाने वालों को गलत तरीके से इशारे किए और लोगों को परेशान किया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीमों ने एक्शन लिया है. एजेंसी के अनुसार, इस पूरी कार्रवाई को नवी मुंबई (Navi Mumbai) पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) ने अंजाम दिया. दरअसल, पुलिस को स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों से शिकायत मिली थी कि ट्रांसजेंडर राहगीरों को परेशान करते हैं, आपत्तिजनक इशारे करते हैं. इसी के साथ नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में उपद्रव करते हैं, शांति भंग करते हैं.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कार्रवाई की.
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने तीन टीमें बनाईं और 30 जुलाई को उरण फाटा, जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कई ट्रांसजेंडरों को पकड़ा. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जुईनगर से 12, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से छह और उरण फाटा से तीन ट्रांसजेंडरों को अरेस्ट किया गया है. उनके खिलाफ सीबीडी, नेरुल और एपीएमसी पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य या गीत) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Related articles

मेरे खिलाफ रचे जा रहे राजनीतिक षड्यंत्र, लीगल नोटिस भेज मांगा जाएगा जवाब : अभय

रोहतक। इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता से दूसरे दल घबरा गए हैं। इसी के चलते मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र...

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, कूल लुक में नजर आए कार्तिक; हॉट दिखीं अनन्या

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टाइटल ट्रैक...

🌟 शीर्षक : “तुम अनमोल हो — अपनी कीमत पहचानो” 🌟✍️ लेखक : राजेश लक्ष्मण गावडे📣 प्रस्तुति : जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई की...

दोस्तों,इस दुनिया में हर इंसान अपने अंदर अनगिनत संभावनाएँ, ताकतें और खूबियाँ लेकर जन्म लेता है।पर अक्सर क्या...

ध्यान से सुनिए — यह संदेश खास आपके लिए है, और इसे प्रस्तुत कर रहे हैं धनंजय राजेश गवाडे,Jan Kalyan Time News, Mumbai के...

दोस्तों, जीवन की असली खूबसूरती यह नहीं कि हम कितनी बार जीतते हैं…बल्कि यह है कि हम कितनी बार...