Kanpur News: गे-ऐप से फंसाते थे शिकार, फिर बुलाकर करते थे लूटपाट

Date:

Share post:

Kanpur News: कानपुर पुलिस पिछले लंबे समय से एक ऐसे गैंग के पीछे पड़ी थी, जिसने अपने अनोखे तरीके से न जाने कितनी वारदात को अंजाम दिया था. वहीं न जाने कितने ही लोग इस गैंग के शिकार हुए. दरअसल पुलिस के कंधों का सहारा लेकर चल रहे ये दो शातिर अपने अनोखे अंदाज, अनोखे तरीके से करने वाले वारदातों से सबको हैरान कर रहे हैं. ऐसे ही एक ऐप जिसे गे- ऐप के नाम से जाना जाता है और लगभग पूरी दुनिया में करोड़ों लोग कनेक्ट है. आरोपी इसी ऐप के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना कर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए.

पुलिस की गोली से घायल ये दो शातिर भी इसी ऐप का सहारा लेकर समलैंगिक लोगों से दोस्ती करते और फिर यू ही मिलने बुलाते और जैसे ही वो उनके बताए ठिकाने पर आते तो ये शातिर उसे लूट लेते और फरार हो जाते. इनके शिकार हुए लोग अपनी आपबीती भी शर्म और बदनामी के डर से किसी से नहीं करते और न ही पुलिस से शिकायत. लेकिन एक मामले में शिकार हुए एक शख्स ने शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद आज पुलिस की इन शातिरों से मुठभेड़ हो गई. जिसमे पुलिस ने बदमाशों को गोली मार कर लंगड़ा कर दिया.

इस मामले में क्या बोली पुलिस
वहीं इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया की ये दोनो शातिर गे- ऐप के जरिए लोगों को फसाते थे. उनसे दोस्ती करते थे और जब वो उनसे मिलने आते तो उन्हे अपना शिकार बना लेते. एक शिकायत पर इस गैंग की तलाश जारी थी. वहीं सूचना पनकी थाने की फोर्स ने मिलकर उन्हें घेरा और जब ये भागने लगे तो मुठभेड़ में इनके पैर पर गोली लग गई. इनके पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुई है. इनके खिलाफ मुकदमे भी पहले से दर्ज है. ये यहीं शहर में रहकर वारदात को अंजाम देते थे.

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...