राहुल गांधी पर हो सकता है बड़ा हमला, संजय राउत ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

Date:

Share post:

मुंबई: राहुल गांधी ने संसद में 29 जुलाई को बजट पर चर्चा के दौरान महाभारत के चक्रव्यूह का जिक्र किया था। इसके बाद बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट की है, जो चर्चा की विषय बन गई है। अपना पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है कि ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया दो में से एक को उनका भाषण पसंद नहीं आया। इस बात को लेकर अब संजय राउत ने राहुल गांधी और इंडिया के नेताओं को खिलाफ साजिश रची जा रही है। कांग्रेस नेतापर कभी भी हमला हो सकता है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जाहिर है कि ‘2 इन 1′ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।”

संजय राउत लगाया ये आरोप
संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में लोकतंत्र की आवाज बुलंद करने का काम कर रहे हैं। वह सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहे है। राहुल गांधी को फिर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए हम तैयार है। भले ही बीजेपी में बहुमत गवां दिया है, लेकिन असैंवधानिक काम करने की उनकी आदत छुट नहीं रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेताओं के खिलाफ साजिश रची जा रही है। यह साजिश यहां से नहीं बल्कि विदेश में पनप रही है। इसलिए कुछ भी हो सकता है। कल राहुल गांधी पर हमला हो सकता है। हम पर भी हमला हो सकता है।राहुल गांधी ने मोदी और अमित शाह को पिछे छोड़ दिया है। राहुल गांधी ने इस सरकार की नींद उड़ा दी है। गैंगस्टरों की मदद लेकर हम पर हमला किया जा सकता हैं।

शिवसेना की चिन्ह धनुष-बान नहीं बल्कि मशाल
संजय राउत ने अपना हमला तेज करते हुए कहा कि शिवसेना के मशाल चुनाव चिन्ह ने महाराष्ट्र में बीजेपी के सीट को आग लगा दी है। उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे की शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम मशाल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यह मशाल का चिन्ह ही था, जिसने महाराष्ट्र में बीजेपी की सीटों पर आग लगा दी। मशाल, तुतारी और कांग्रेस के हाथ यह हमारे चुनाव चिन्ह है। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है। शिवसेना की चिन्ह अब धनुष-बान नहीं बल्कि मशाल है। धनुष-बान चोरों के हाथ में है। उन्होंने लोकसभा में धनुष-बान लेकर कुछ चोरियां कीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में वह सफल नहीं होंगे।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...