
कल्याण। महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल के एक किशोर ने अपनी मां को एक फ्लैट में ही चार दिनों तक बंद रखा। हालांकि, आसपास रहने वाले पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पड़ोसियों को इसकी जानकारी तब लगी, जब फ्लैट से बदबू आने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत की।
इस तरह चला घटना का पता
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद चौकीदार और पड़ोसी बुधवार को कल्याण इलाके में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बदबू के बारे में पूछताछ करने के लिए फ्लैट पर गए, तो एक लड़के ने दरवाजा खोला। इस दौरान उसकी मां का सड़ा हुआ शव पाया गया। किशोर ने बताया कि उसकी मां की मौत बीमारी से हुई थी और उसे किसी साजिश का संदेह नहीं है।
पुलिस ने दर्ज की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि लड़के ने अपनी पहचान 14 साल के ऑल्विन डैनियल और 44 साल की अपनी मां सिल्विया डैनियल के रूप में की है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, इसमें लड़के के पिता का कोई जिक्र नहीं है।



