तंगलान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, मिस्टर बच्चन और डबल इस्मार्ट का कलेक्शन

Date:

Share post:

मुंबई: तंगलान, मिस्टर बच्चन और डबल इस्मार्ट 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो चुकी हैं। तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं। बॉलीवुड के साथ साउथ में भी 15 अगस्त के दिन तीन फिल्म एक साथ रिलीज हुई हैं। कुल मिलकर 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 6 फिल्में रिलीज हुई हैं। आइए जानते हैं कि तंगलान, मिस्टर बच्चन और डबल इस्मार्ट ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की हैं।

तंगलान की धमाकेदार शुरुआत
साउथ एक्टर चियान विक्रम की फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मालविका मोहनन और पार्वती थिरुवोथु भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स यानी केजीएफ की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। तंगलान ने रिलीज के पहले दिन 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।

डबल इस्मार्ट का कलेक्शन
एक्टर राम पोथिनेनी और संजय दत्त की फिल्म डबल इस्मार्ट 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म साल 2019 में आई इस्मार्ट शंकर का सीक्वल है। इसमें राम और संजय के साथ-साथ काव्या थापर, बानी जे और सयाजी शिंदे नजर आए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। डबल इस्मार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन 7.5 करोड़ रपये का कलेक्शन किया है।

मिस्टर बच्चन की ओपनिंग
एक्टर रवि तेज और भाग्यश्री बोरसे की फिल्म मिस्टर बच्चन भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी हैं। हरीश शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। मिस्टर बच्चन ने रिलीज के पहले दिन 1.8 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है।

स्त्री 2 की कमाई
स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं। स्त्री में विक्की कौशल की फिल्म छावा का टीजर जारी हुआ है। स्त्री 2 ने रिलीज के पहले दिन 46 करोड़ रूपये की कमाई की हैं।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...