Surat: सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम करने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुद को आईपीएस अधिकारी बताने के आरोप में युवक को पकड़ा है। डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद सरमज आलम के रूप में हुई है जो कि बिहार का मूल निवासी है।
लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस की वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने का शौकीन है। आलम दुकानों पर जाता था और पुलिस की वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया।

आईपीएस अधिकारी का लगा हुआ था बैज
एक विशिष्ट सूचना के आधार पर गढ़वी ने कहा कि पता चला कि एक व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर के उधना इलाके में सड़क पर वाहनों को रुकने के लिए कह रहा था। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आलम को पकड़ लिया, जिसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर आईपीएस अधिकारी का बैज लगा हुआ था।

डीसीपी ने कहा ‘पुलिस को उसके बैग से एक वॉकी-टॉकी वाला खिलौना, एक पिस्तौल के आकार का सिगरेट लाइटर, आंध्र प्रदेश पुलिस का एक बैज और एक अन्य पुलिस की वर्दी मिली। आलम बिहार का मूल निवासी है और उसने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह पिछले सात वर्षों से सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि आलम ने एक ऑनलाइन स्टोर से आईपीएस बैज खरीदा था।

खाकी वर्दी पहनने का है शौक
आलम ने पुलिस को बताया कि उसे लोगों को प्रभावित करने के लिए खाकी वर्दी पहनने का शौक है और यह पहली बार है जब उसने आईपीएस कंधे पर बैज लगाया है। इससे पहले वह पुलिस की वर्दी पहनकर बाजार में घूमता था, लेकिन आईपीएस बैज नहीं लगाता था। वह दुकानों पर जाता था और वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया था। अब तक गढ़वी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को पुलिस बताकर किसी से पैसे नहीं वसूले। आलम को आईपीसी की धारा 170 और 171 के तहत प्रतिरूपण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोलकाता कांड पर सौरव गांगुली ने जताया गुस्सा, ‘दादा’ ने बदली ‘X’ की डीपी

Date:

Share post:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिर से चर्चा में हैं। दरअसल उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के समर्थन में एक काली डिस्प्ले पिक्चर का इस्तेमाल किया, जिसकी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या कर दी गई थी। ऐसे में अब सौरव गांगुली पीड़िता के समर्थन में अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं में भी शामिल हो गए हैं।

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’पर अपनी प्रोफाइल फोटो को ही हटा दिया है। उन्होंने अपने अकाउंट के प्रोफाइल फोटो से अपनी फोटो को हटाकर इसे अब पूरा ब्लैक कर दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘न्यू प्रोफाइल पिक’। हालांकि पूर्व कप्तान ने इसके अलावा और कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह प्रोफाइल फोटो कोलकाता केस के विरोध में ही बद डाली है।

मालुम हो कि सौरव गांगुली ने हाल ही में कोलकाता केस पर एक बयान दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद पूर्व कप्तान को सामने आकर अपनी सफाई पेश करनी पड़ी थी, दरअसल सौरव गांगुली ने बीते हफ्ते इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने बंगाली भाषा में दिए एक बयान में तब कहा था कि, “एक बेटी का पिता होने के नाते मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना सही नहीं होगा, क्योंकि यह सिर्फ एक ही घटना है।”

तब पूर्व भारतीय कप्तान के इस बयान लोगों को बिल्कुल भी नहीं पसंद नही किया था। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। मामले के तूल पकड़ने पर सौरव गांगुली ने खुद सामने आकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि, मैंने पिछली बार बस यही कहा था कि यह भयानक घटना है। मैं नहीं जानता कि लोगों ने इसे किस तरीके से लिया, इसे कैसे समझा और मेरे बयान को कैसे पेश किया गया। फिलहाल CBI और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है, वह बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि CBI की जांच के बाद अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और यह सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी जिंदगी में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। यह जरूरी है कि सजा कड़ी से कड़ी हो।”

बताते चलें कि, आज इस संगीन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। जिसमें दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान मामले में उसे भी पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इस सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय डॉक्टर का अर्द्ध निर्वस्त्र शव मिला था। इस वारदात के बाद देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

Related articles

🎬🌟 7 Heaven Entertainment प्रस्तुत करता है:

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai) Bollywood press photographer "Aaj Ke Sholay" 🎞️ एक फिल्म जो इतिहास फिर से...

अंतिम सप्ताह के प्रस्ताव पर उत्तर देते हुए राज्य की भविष्य की दिशा स्पष्ट की गईविधानमंडल के मानसून सत्र में 16 विधेयक पारित— मुख्यमंत्री...

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,महाराष्ट्र विधानमंडळ के पावसाळी (मानसून) अधिवेशन में महाराष्ट्र विशेष लोक सुरक्षा विधेयक सहित कुल 16 महत्वपूर्ण विधेयकों को...

प्रसारभारती, उद्योग विभाग आणि महाराष्ट्र, चित्रपट, रंगभूमी आणि सांस्कृतिक विकास महामंडळ यांच्यात सामंजस्य करार.माध्यम आणि मनोरंजन क्षेत्रात प्रकल्प उभारणी होणार

पी.वी.आनंदपद्मनाभन *मुंबई,सांस्कृतिक कार्य विभाग, महाराष्ट्र शासनाच्या वतीने महाराष्ट्र चित्रपट, रंगभूमी आणि सांस्कृतिक विकास महामंडळ व प्रसारभारती, ब्रॉडकास्टिंग ऑफ इंडिया,...