मुंबई में हुई महाविकास आघाड़ी की बैठक

Date:

Share post:

– एनसीपी शरद पवार 4 से 5 सीटों पर लड़ना चाहती है।

मुंबई: महाविकास आघाड़ी की बैठक में मुंबई की 36 सीटों पर शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई। ये बैठक बीकेसी के ट्राइटेंट होटल में हुई, जोकि करीब डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्राथमिक रूप से चर्चा हुई कि UBT शिवसेना मुंबई में मजबूत है तो वह ज्यादा सीटों पर लड़े। एनसीपी और UBT इस बात पर सहमत हैं।

किसने कितनी सीटें जीती थीं?
बैठक में उन सीटों पर भी चर्चा हुई, जो बीजेपी, एनसीपी अजित गुट, महायुति ने जीती हैं। पिछले चुनाव में जो सीट जिस पार्टी ने जीती हैं, वह सीट उस पार्टी के पास कायम रहे यह शिवसेना की मांग है। 2019 में शिवसेना संयुक्त 14 सीटें जीती थी। अब उद्धव के पास 8, शिंदे के पास मुंबई में 6 विधायक हैं। इस दौरान कांग्रेस ने 4, एनसीपी ने एक और समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती थी। बैठक के बाद एमवीए की तरफ से जितेंद्र आह्वाड़ ने बात की और कहा कि मुंबई में उद्धव शिवसेना की पकड़ मजबूत है इसलिए जाहिर है कि वह बड़े भाई की भूमिका में होंगे। एनसीपी शरद पवार कितनी सीटों पर लड़ेगी, यह जब तय होगा सामने आएगा। आज की बैठक में भी एमवीए ने बदलापुर मामले पर ज्यादा चर्चा होने का हवाला दिया। बैठक में कांग्रेस से मुंबई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़, जगताप, असलम शेख शामिल हुए। वहीं उद्धव ठाकरे शिवसेना से संजय राउत, अनिल देसाई, NCP से जितेंद्र आह्वाड और मुंबई NCP अध्यक्ष जाधव उपस्थित रहीं।

कुछ सीटें एक्सचेंज होंगी
मुंबई में एमवीए में कुछ सीटो को एक्सचेंज किया जाएगा। जैसे चांदिवली सीट शिवसेना ने जीती थी। अब विधायक दिलीप लांडे शिंदे शिवसेना में है तो वह सीट नसीम ख़ान के लिये कांग्रेस को दी जाएगी। बांद्रा पूर्व सीट कांग्रेस जीती थी, जिशान सिद्दकी एमएलए हैं, पर वह पार्टी छोड़ एनसीपी अजीत गुट से लड़ सकते हैं तो कांग्रेस वह सीट शिवसेना UBT को देगी।

Related articles

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...

स्कूटी पर बैठने के मामूली विवाद में हत्या, युवक को सिर ...

चंदौली में दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की वजह इतनी मामूली निकली कि पुलिस भी...

सिंगल हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएं, बिना शादी किए करियर में बुलंदियों को छुआ

जया बच्चन ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें क्योंकि ये अब बहुत...