खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक किसान कीचड़ भरी सड़क पर लोटते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जो उसकी जमीन पर अतिक्रमण के बारे में उसकी शिकायत को कथित तौर पर नजरअंदाज कर रहे थे।
खंडवा के सहजला गांव के निवासी श्यामलाल के विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जिलाधिकारी ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई का आदेश दिया है। दरअसल सहेजला गांव का श्याम जमनी विवाद को लेकर काफी परेशान था। इस बाबत वह शिकायत लेकर वह बीते मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा था।
गंदें कीचड़ भरी सड़क पर लुढ़ककर जाते इस किसान पर हर आने जाने वाली की नजर पड़ी, इस बीच रुक-रुककर भी लोग युवक को देख रहे थे। उसके कपड़े पूरी तरह से कीचड़ में सन चुके थे। रास्ते में कई जगहों पर गड्ढे थे। पत्थर भी पड़े थे। पास से गाड़ियां भी आ जा रहीं थी।
इस किसान का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर उस पर मंदिर बना दिया है। इस मामले की शिकायत युवक ने कई बार प्रशासन को की बावजूद इसके उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके विरोध में श्यामलाल ने ये अनोखा रास्ता अख्तियार किया ।
किसान श्यामलाल का कहना है कि पटवारी की मिलीभगत से दबंगों ने उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। वह लगातार चार माह से अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहा है। लेकिन कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उसने जमीन पर लेटकर लुढ़कते हुए SDM कार्यालय पहुंचकर अपनी गुहार लगाई। आखिर में जब वह कलेक्टर साहब के सामने पहुंचा तो कलेक्टर ने एक हफ्ते के अंदर उसकी जमीन का सीमांकन कराकर मामले को निपटाने की बात कही।
इस बाबत जिलाधिकारी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि किसान ने दावा किया कि पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन करने की उसकी याचिका पर ध्यान नहीं दे रहा है और किसी ने उस पर अतिक्रमण कर लिया है। अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के SDM को अगले दस दिन के भीतर सीमांकन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है।






