Mumbai: मॉडलिंग कराने के बहाने इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप, ब्लैकमेल कर 45 लाख ठगे

Date:

Share post:

Mumbai Latest News: मुंबई पुलिस ने मॉडलिंग के बहाने अश्लील वीडियो बनाकर महिला से 45 लाख ऐंठने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खुद को मशहूर धर्मा प्रोडक्शन कंपनी का प्रतिनिधि बताकर सोशल मीडिया पर महिलाओं से संपर्क कर उनसे पैसे ऐंठने का मामला मुंबई के भांडुप पुलिस स्टेशन से सामने आ रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मिली शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने ऐसे ही एक पीड़िता से 45 लाख रुपये ऐंठ लिए.

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की भी धमकी दी. मुंबई की भांडुप पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. भांडुप पुलिस ने जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया है उनके नाम राहुल चव्हाण,श्रेयश पाटिल और हार्दिक है जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

लड़की को ऐसे दिया झांसा
पीड़ित 19 वर्षीय कंप्यूटर इंजीनियरिंग की छात्रा है, पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग में सुनहरे अवसरों के बारे में एक संदेश मिला, जब उसने जांच की, तो ‘हार्दिक’ नाम के आईडी यूजर ने खुद को धर्मा प्रोडक्शन का प्रतिनिधि होने का दावा किया और कहा कि उसके नेटफ्लिक्स और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से अच्छे संबंध हैं. आरोपी ने शिकायतकर्ता को यह भी दावा किया कि उसने कई नए कलाकारों को अवसर दिए हैं जो अब लाखों रुपये कमा रहे हैं.

पैसा लेकर दी यह जानकारी
जब उसने प्रक्रिया के बारे में पूछा, तब आरोपी हार्दिक ने उसे राहुल चव्हाण नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया, जब उसने राहुल से संपर्क किया, तो राहुल ने कहा कि उसे 20,000 रुपये का भुगतान करने पर सभी योजनाओं की जानकारी मिलेगी, उसने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी और फिर आरोपी राहुल को 20,000 रुपये भेजे.

पीड़िता ने आगे बताया कि फिर उसने उसे बांद्रा की एक दुकान पर बुलाया, जहां उसने पोर्टफोलियो बनाने के लिए उससे 20,000 रुपये और लिए. आरोपी ने पीड़िता से कहा कि विदेशी कंपनी में मॉडलिंग का मौका है और वह 10 लाख रुपए कमाएगी. युवती ने कहा कि उसके पास इतने रुपए नहीं हैं और उसके माता-पिता भी नहीं देंगे.

लड़की से मांगे गहने
इसके बाद राहुल ने पीड़िता से कहा कि वह अपने परिवार को बताए बिना घर से गहने लेकर आए, युवती ने उसे अपने घर के गहने दे दिए, इसके अलावा आरोपी ने और पैसे मांगे और जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो राहुल ने कहा कि अगर वह पैसे नहीं देगी तो उसे मॉडलिंग का काम नहीं मिलेगा इसके बाद युवती ने अपने घर का सारा सोना आरोपी को दे दिया.

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🎤 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade🕊️ शीर्षक: “अब भरोसा किस पर करें?”प्रस्तुति दिनांक: आज का दिन — जब...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 भावनात्मक प्रस्तुति: "ज़िंदगी ने सिखा दिया है… अब हर मुस्कुराता...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ “मेरा यकीन अब बिखर चुका है, लेकिन मैं अब भी खड़ा हूं…”📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रेरक विचार – दर्शकों के लिए एक गहराई भरा...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ एक आंखें खोल देने वाला प्रेरणादायक संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “10 हज़ार की गारंटी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्यारे दर्शकों के लिए एक विचार बदलने वाला संदेश: "बिज़नेस...

ये प्रश्न देश की आम जनता के दिल से जुड़ा है — “जब हम इनकम टैक्स (Income Tax) पहले ही सरकार को दे चुके...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🇮🇳 हम टैक्स क्यों देते हैं? और इतने सारे टैक्स...