विजय वर्मा ने ‘मिर्जापुर सीजन 3’ के लिए मिली प्रशंसा पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

Date:

Share post:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा इन दिनों क्राइम थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 के लिए चर्चा में है। विजय वर्मा की ऑन-स्क्रीन एक्टिंग ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। अलग अलग भूमिकाओं को निभाने में उनकी वर्सेटिलिटी ने सभी पर एक मजबूत छाप छोड़ी है। विजय वर्मा ने वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 में त्यागी जी के रूप में उनकी जबरदस्त भूमिका ने एक गहरा प्रभाव छोड़ा है।
त्यागी जी एक पेचीदा और गंभीर किरदार है। इस किरदार को निभाते हुए विजय वर्मा ने अपने अनोखे परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने रोल में पूरी मेहनत और डेडीकेशन दिखाई है। हर एक एक्शन और एक्सप्रेशन को स्क्रीन पर रीयल टच देने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। त्यागी जी के किरदार को शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। ऐसे में विजय वर्मा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की है।
विजय वर्मा ने फोटोज के कैप्शन में एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि इस तरह से क्रेजी लव के लिए थैंक यू। ️मिर्जापुर फैनडम वाकई बेमिसाल है। विजय की जबरदस्त परफॉर्मेंस उनकी वर्सेटिलिटी का साबित है, जो उन्हें इंडियन सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में से एक बनाता है। विजय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह C84 – द कंधार हाईजैक और उल जलूल इश्क नाम के फिल्म में नजर आएंगे।
एक्टर अली फजल ने हाल ही में मिर्जापुर सीजन 3 में भौकाल बनाने वाले गुड्डू पंडित की भूमिका के बारे में बात की थी। अली फजल ने बताया था कि पिछले दो सीजन में, गुड्डू पंडित में एक शानदार परिवर्तन आया है। गुड्डू एक अधिक राजनीतिक और परिपक्व नेता के रूप में विकसित हुए हैं, जो अपनी बुद्धि का उतना ही उपयोग करते हैं जितना कि अपनी ताकत का। अपने पैरों पर खड़े होकर सोचने और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की उनकी क्षमता इस सीजन में उनकी खासियत बन गई है।
अली फजल ने आगे बताया कि दर्शक तीसरे सीजन के अपने पसंदीदा एक्शन सीक्वेंस में इन नए बदलावों को कैसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीजन 3 में, आप तीव्र और अनोखे एक्शन सीक्वेंस का एक नया स्तर देखेंगे, जिसमें हाथ से हाथ का मुकाबला करने वाले दृश्य शामिल हैं जो मिर्जापुर के लिए पहली बार हैं। हमारे द्वारा शूट किया गया सबसे शानदार सीक्वेंस जेल का सीक्वेंस है, जहां गुड्डू वास्तव में अपने आप में आता है, खुद के एक बेहद कमजोर पक्ष को प्रकट करता है। यह आपको आश्चर्यचकित करता है कि उसके लिए आगे क्या है।

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...