बिहार में 15 दिन के भीतर गिरा 10 वां ब्रिज खोल रहा शासन की पोल

Date:

Share post:

पटना: बिहार में आज पुल गिरने की एक और घटना सामने आई है। राज्य में बीते एक पखवाड़े में पुल ढहने की यह 10वीं घटना है। जिला प्रशासन और जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि ताजा घटना सारण की है, जहां पिछले 24 घंटे के भीतर ही दो पुल ढह गए। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा बनाया गया पुल बृहस्पतिवार सुबह गिर गया था। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी जिला सिवान से जोड़ता था।
जिलाधिकारी समीर ने बताया, “इस छोटे पुल का निर्माण 15 साल पहले हुआ था। मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं। जिला प्रशासन के कुछ अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच चुके हैं। पुल गिरने के असल कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन हाल में पुल से गाद निकालने का कार्य शुरू किया गया है।” बुधवार को सारण जिले में जनता बाजार क्षेत्र और लहलादपुर क्षेत्र में कुल दो छोटे पुल ढह गए थे।”
जिलाधिकारी के अनुसार इन छोटे पुलों के ढहने का कारण जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पुल ढहे हैं। सिवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में पिछले 16 दिन में 10 पुल ढह गए हैं। ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सड़क निर्माण और ग्रामीण कार्य विभाग को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और मरम्मत की जरूरत वाले पुलों को चिन्हित करने का निर्देश देने के एक दिन बाद घटी है। मुख्यमंत्री नीतीश ने बीते बुधवार को रखरखाव नीतियों की समीक्षा के लिए बैठक की थी और कहा था कि पथ निर्माण विभाग ने पहले ही अपनी पुल रखरखाव नीति तैयार कर ली है और ग्रामीण कार्य विभाग को जल्द अपनी योजना तैयार करनी चाहिए।
लालू यादव और तेजस्वी के तंज
इस पुरे मामले पर पूर्व CM लालू प्रसाद यादव ने भी आज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा तंज कसाहै। उन्होंने लिखा कि, “नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार अब इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही दे देंगे। कल एक ही दिन में 5 पुल ढहे। 15 दिन में 12 पुल गिर चुके है। पुलों का कोई हिसाब-किताब ही नहीं है।”

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade रविवार | दिनांक: 22.6.2025🎞️ शीर्षक: “सच्ची तरक्की की राह – सही...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌞 सुप्रभात दोस्तों और देशवासियों!💫 आप सभी को यह पावन...

महाराष्ट्र सदन में योगाभ्यास कर उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*

“योग भारत की एक प्राचीन देन है, जो शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखता है” - ,...

योग दिवस पर नीतू कपूर ने पढ़ाया फिटनेस का पाठ, एनर्जी देख दंग नेटिजन्स, बोले- ‘आप प्रेरणा हो’

International Yoga Day: आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग़ दिवस मनाया जा रहा है। अभिनेत्री नीतू कपूर ने...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🎤 Motivational Video by B. Ashish🎙️ शीर्षक: “रिश्ते अब स्टेटस से नापे जाते हैं”

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "कभी रिश्तों में बातें होती थीं, अब नोटिफिकेशन चेक होते...