-0.4 C
New York

SURAT NEWS : कंक्रीट की गली को तोड़ने से सूरत नगर वासियों में रोष

Published:

बहादुरगढ़। लाइनपार के वार्ड-3 के सूरत नगर में कंक्रीट की बनी गली नंबर-5 को तोड़ दिया गया। इससे कॉलोनीवासियों में नगर परिषद अधिकारियों के प्रति रोष है। वहीं, कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने सीसी गलियों को तोड़कर दोबारा बनाने पर सरकारी धन की बर्बादी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता खत्री व कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां पर सीवर व पानी की लाइन पहले से डली हुई थी। फिर दोबारा से लाइन डालने के लिए नई सड़कों को जेेसीबी से तोड़ दिया गया।
कॉलोनी वासी कुलविंदर, मेहर सिंह, सचिन, विपिन, अनिल, ईश्वर, जयदेवी, निशा शर्मा, बबली, रेशमा, कौशल्या व कांग्रेस नेता अरुण खत्री ने कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद टैक्स रूपी धन की किस तरह से बर्बादी कर रही है। यह अधिकारियों को मौके पर आकर इस गली में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाइनपार में विकास के नाम पर गोलमाल किया जा रहा है। कभी तो टेंडर किसी गली का होता है और गली कहीं और बना दी जाती है या फिर कमीशन के चक्कर में पहले से ठीक बनी सीसी की गलियों को बिना वजह तोड़कर फिर से उन्हें बनाने का काम किया जा रहा है, जो जनता के पैसे का दुरुपयोग है। खत्री ने नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी व नप अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच करवानी चाहिए कि सीसी की बनी गली को किसके कहने पर तुड़वाकर दोबारा से बनाया जा रहा है। लोगों ने गली को तोड़कर दोबारा से बनवाने पर रोष जताया है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img