गुजरात के सूरत में पलटी रोडवेज की स्लीपर बस…नशे में था ड्राइवर

Date:

Share post:

अहमदाबाद: गुजरात के सूरत में राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) की एक स्लीपर बस पलटने की घटना सामने आई है। सूरत के वराछा एरिया में देर रात एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि बस की गति काफी ज्यादा थी। इसे लिए नशे में बस चल रहा ड्राइवर उसकी नियंत्रित नहीं कर पाया और यह घटना हो गई। बस पलटने की घटना में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन यात्रियों को काफी चोट आई है। घायल हुए यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सूरत के मेयर दक्षेश मवानी मौके पर पहुंचे।
दाहोद जा रही थी स्लीपर बस
सूरत के वराछा में पलटी बस वापी से दाहोद जा रही थी। देर रात बस वराछा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के साथ गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने भी इस घटन की जांच शुरू की है। घायल हुए बस चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नशे में होने की पुष्टि के लिए उसके ब्लड सैंपल लिए गए हैं। चालक ने बताया है कि एक स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठक था। बस बिजली के एक पोल से टकराई।
यात्री बोले, उन्हें लगा करंट
कुल यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें करंट महसूस हुआ, हालांकि गनीमत यह रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई। बस पलटने के बाद आसपास मौजूद लोग मदद के दौड़े और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। स्लीपर बस जब पलटी तब काफी यात्रियों सो रहे थे। ऐसे में उनके आंखें घटना के बाद खुलीं। यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर के नशे में होने से यह घटना हुई। वह तेज गति से बस को चला रहा था। इसके कारण वह बस को नहीं संभाला पाया।

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...