पाकिस्तान सरकार का बड़ा फैसला, इमरान खान की पार्टी PTI पर बैन लगाने का किया ऐलान

Date:

Share post:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने इमरान खान की पार्टी PTI पर बैन लगाने का फैसला लिया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के पार्टी को बैन करने के कारण की बात करें तो पाकिस्तान सरकार ने PTI पर आरोप लगाया है कि इमरान खान की पार्टी पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है।
इस मामले में पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान सरकार राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोप में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाएगी। हलांकि पाकिस्तानी सूचना मंत्री के बयान पर पीटीआई ने भी पलटवार किया है।
प्रेस वार्ता कर लिया फैसला
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पीटीआई को बैन करने के फैसले को लेकर एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होने कहा कि तरार ने कहा कि सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने सरकार के इस निर्णय के पीछे विश्वसनीय साक्ष्य का हवाला दिया।
पीटीआई ने किया पलटवार
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में गर्माहट तेज हो गई है। जिसको लेकर इमरान खान के प्रवक्ता तरार नईम हैदर पंजुथा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। तरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि जो लोग पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं, अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं, आपको पहले ही अपनी क्रूरता के कारण लोगों ने खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही पंजुथा तरार ने आगे कहा कि हमारी पार्टी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि चंद लोगों की नीतियों के खिलाफ है। इमरान खान आज पाकिस्तान की आजादी और मजबूती के लिए जेल में हैं और यह कहना कि हम देश हैं, बेशर्मी का अहंकार है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...