नई दिल्ली : अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कारण देश में नाम बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ लाकर एंट्री लेने वाली है। निवेशकों के महीनों से चलते आ रहे इस लंबे इंतजार को ओला कंपनी आईपीओ लॉन्च करके खत्म करने वाली है। आपको बता दें कि इस आईपीओ का कई नामी दिग्गज बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में से हो सकता है। इस आईपीओ की शुरुआत 2 अगस्त को होने जा रही है। बताया जा रहा है कि एंकर निवेशकों के लिए इस आईपीओ को 1 अगस्त को ही शुरु कर दिया जाएगा। कंपनी ने इस आईपीओ से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग की है। एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये तक हो सकता है।
इंतजार में मशहूर निवेशक
एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में कई दिग्गज ग्लोबल निवेशक बोली लगाने को लेकर तैयार बैठे है। इन निवेशकों में फिडेलिटा, नोमुरा और नॉर्वे के नॉर्जेज बैंक जैसे दिग्गज नाम शामिल है, जो इस आईपीओ में बोली लगाने का इंतजार कर रहे है। निवेशकों के अलावा कई भारतीय म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए तैयार है।
म्यूचुअल फंड भी लगा सकती है
कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि कोई व्हीकल कंपनी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री लेने के साथ घरेलू म्यूचुअल फंड में भी बोली लगा सकते है। एक रिपोर्ट की माने तो एसबीआई एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, यूटीआई एमएफ और निप्पॉन इंडिया जैसे म्यूचुअल फंड ओला आईपीओ में बोली लगा सकते है। ये सभी म्यूचुअल फंड मिलकर 700 मिलियन डॉलर तक की बोली लगा सकते है।
एंकर निवेशकों की तैयारी
एक रिपोर्ट की माने तो ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में फिडेलिटी, नोमुरा और नॉर्जेज बैंक जैसी कंपनियों को एंकर निवेशकों के रुप में रिजर्व करके रखा गया है। बताया जा रहा है कि एंकर बुक में फिडेलिटी से करीब 75 मिलियन डॉलर तक की बोली मिल सकती है। साथ ही आपको बता दें कि नोमुरा और नॉर्जेज बैंक से करीब 100-100 मिलियन डॉलर की बोलियां मिल सकती है।




