Manoj Jarange: मनोज जरांगे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी

Date:

Share post:

Manoj Jarange : महाराष्ट्र में पुणे की एक अदालत ने 2013 के धोखाधड़ी के एक मामले में, मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे के खिलाफ मंगलवार को गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उनके वकील ने यह जानकारी दी है. जरांगे जालना जिले के अपने गांव में, आरक्षण की मांग को लेकर 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं. उनके खिलाफ 31 मई को गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद वह अदालत में पेश हुए थे. अदालत ने तब गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया था, लेकिन उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया था.

जरांगे के वकील हर्षद निंबालकर ने कहा कि मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन चूंकि जरांगे वर्तमान में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, इसलिए वह उपस्थित नहीं हो सके. निंबालकर ने कहा कि हम उन्हें अदालत में पेश करेंगे और गैर जमानती वारंट रद्द करवाएंगे. जरांगे और दो अन्य के खिलाफ 2013 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शिकायतकर्त्ता से 2012 में जरांगे और सह-आरोपी ने संपर्क किया था. जो जालना जिले में शंभुराजे के 6 शो के लिए छत्रपति संभाजी महाराज और छत्रपति शिवाजी महाराज पर नाटक का मंचन करता है उसे 30 लाख की पेशकश की गई थी. 16 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था और कुछ पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया था. जिसकी शिकायत की गई थी.

मामले में कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. मनोज जरांगे के वकील हर्षद निंबालकर के अनुसार, 2013 में मामले में अग्रिम जमानत हासिल कर ली गई थी. पुलिस की तरफ से आरोप पत्र दायर किया गया था लेकिन मनोज जरांगे को कई समन नहीं जारी किया गया था. कोर्ट की तरफ से जनवरी 2024 में मामले में संज्ञान लेते हुए 2 समन जारी किए गए थे.

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...