किम कार्दशियन चुटकी में खरीदती हैं प्राइवेट जेट और लक्ज़री घर, जानें कितनी है नेटवर्थ

Date:

Share post:

मुंबई: किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ अनंत अंबानी की शादी में नजर आई थी और इस दौरान उनकी खूब चर्चा हुई। किम ने मुंबई में रिक्शा की सवारी भी की और यह बताया कि मुंबई के लोगों ने जिस तरह से उनका स्वागत किया वह अभूतपूर्व था और इंडिया में वक्त बिताने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। किम कार्दशियन अपने लुक को लेकर पहचानी जाती है सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल होती है और फैंस भी उनके बारे में जुड़ी जानकारी लगातार पाना चाहते हैं।

फ़ोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 2022 में किम कार्दशियन की नेटवर्क 1.7 बिलियन यूएस डॉलर थी। हिंदुस्तानी रुपए के मुकाबले अगर बात करें तो वह 14 हजार करोड रुपए की संपत्ति की मालकिन है। साल 2022 में उन्होंने एक प्राइवेट जेट खरीदा था, जो कस्टम मोडिफिकेशन के साथ उन्हें 150 मिलियन डॉलर का पड़ा था, यानी उसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से हुई करीब 1255 करोड रुपए।

किम कार्दशियन कैसे बनी करोड़पति
किम कार्दशियन की खुद की कॉस्मेटिक कंपनी है, जो करोड़ों रुपए का बिजनेस करती है। इस कंपनी में ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर शरीर को सुडौल और सुंदर बनाने की भी विकल्प मौजूद हैं। किम कार्दशियन ने 2017 में अपनी कंपनी केकेडब्ल्यू की स्थापना की थी। बिजनेस के शुरुआत में ही कंपनी को प्रचंड मुनाफा हुआ। उनकी एक प्रोडक्ट किट सिर्फ दो घंटे में ही 3 लाख से ज्यादा बिकने वाली किट बन गई और उसे कंपनी ने उसे साल करीब 100 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त किया। जिसके बाद से किम कार्दशियन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कंपनी लगातार बड़ा मुनाफा कमाने लगी। इतना ही नहीं वह टीवी रियलिटी स्टार हैं। मॉडलिंग भी करती हैं। विज्ञापनों से भी उन्हें पैसा मिलता है। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी उन्हें बहुत बड़ा मुनाफा होता है। कुल मिलाकर उनकी सालाना कमाई 900 करोड रुपए की है। जिसमें एक्टिंग, मॉडलिंग और बिजनेस सभी कुछ शामिल है।

किम कार्दशियन की नेट वर्थ
किम कार्दशियन की कुल संपत्ति की अगर बात की जाए तो वह 14 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं जो भारत में कई करोड़पतियों के मुकाबले काफी ज्यादा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी शाहरुख खान और सलमान खान को किम ने नेटवर्थ के मामले में काफी पीछे छोड़ रखा है। शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6 हजार करोड़ के आसपास ही है। वहीं सलमान खान की कुल संपत्ति करीब 3 हजार करोड़ के आसपास है। दोनों की नेटवर्थ को अगर मिला भी दी जाए तो भी किम कार्दशियन का पलड़ा भारी रहेगा।

सैकड़ों करोड़ की कार और बंगले
किम कार्दशियन के पास लैंबॉर्गिनी, रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज़ और फेरारी जैसी लक्जरी कारों की लंबी सूची है और उनके कारों के कलेक्शन में सैकड़ो करोड़ रुपये कार मौजूद है। किम कार्दशियन के पास बंगलों की भी एक लिस्ट है। समय-समय पर इन्होंने अमेरिका के कैलिफोर्निया समेत अलग-अलग इलाकों में अपने घर बनाए हैं। किम कार्दशियन के लगभग सभी घर अपनी बनावट और खास शैली के लिए पहचाने जाते हैं। कैलिफोर्निया का यह घर 2019 में करीब 15 करोड रुपए की लागत से बना था। इसी तरह अमेरिका के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग संपत्ति किम के पास है।

Related articles

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🤣✨ “कॉमेडी के उस्ताद – Andy और B Ashish की जोड़ी, Calangute Beach, Goa से!”🎥 एक अनोखा, हँसी से...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🏖️ स्थान:गोवा का मशहूर Calangute Beach – जहां लहरों की...