हिना खान ने अपने सिर के बाल कटवाएं,अपने ही बाल का बनवाएंगी विग

Date:

Share post:

मुंबई: टीवी की खूबसूरत नागिनों में से एक, बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट और टीवी की बेहतरीन अदाकारा हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने जब इस बात की जानकारी दी तब उनका कैंसर तीसरे स्टेज पर था। फिलहाल हिना खान की कीमोथेरेपी चल रही है। जिसके लिए उन्हें सिर के बाल मुंडवाने थे और उस दौरान ऐक्ट्रेस बेहद भावुक नजर आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दर्द भरी पोस्ट साझा की है।
हिना ने पोस्ट में क्या लिखा
हिना खान ने इस पोस्ट में लिखा है कि महिलाओं के लिए सिर का बाल सिर का ताज होता है और आप इस ताज को कहीं भी उतारना नहीं चाहते, लेकिन कई बार आप जीवन के उस कठिन समय में होते हैं, जब आपको कड़े फैसले लेने पड़ते हैं मैं उसी फेज में हूं। हिना खान ने आगे लिखा कि यह सिर का ताज ही उनकी ताकत है और वह इसी ताकत की वजह से जीत हासिल करेंगी।
मानसिक तकलीफ भी देता है कैंसर
हिना खान ने सोशल मीडिया पर लिखे इस नोट में यह भी कहा है कि वह अपने ही बाल का विग बनाएंगी और जब तक उनका उपचार चलेगा तब तक इस विग को पहनेंगी। आपको बता दें कि कैंसर के ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी से जब उपचार किया जाता है। उसे समय शरीर के बाल निकालने पड़ते हैं और शरीर की कोशिकाओं पर इसका गहरा असर दिखाई देता है। कैंसर का ट्रीटमेंट शारीरिक तौर पर जितना तकलीफ दे होता है उससे ज्यादा वह मानसिक तौर पर भी तकलीफ देता है।
फैंस ने की है ठीक होने की दुआ
हिना खान के कैंसर से पीड़ित होने की खबर जब सामने आई थी, उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। जिस तरह से हिना खान हौसले के साथ उपचार में हिस्सा ले रही हैं, उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होगी और काम पर वापस लौटेंगी।

Related articles

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने हेडमास्टर राजेंद्र पाल...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...

✨🙏🚩 गणपति बाप्पा मोरया 🚩🙏✨

जन कल्याण टाइम न्यूज़ के विशेष माध्यम से,आज का दिन वाकई बहुत ही पावन और अविस्मरणीय रहा।5 लंबे...