दिल्ली में अमित शाह से मिले अजित पवार

Date:

Share post:

मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान परिषद में जीत के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि दोनों की मुलाकात का कोई औपचारिक ब्योरा सामने नहीं आ सका है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके बीच आगामी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ विधान परिषद चुनाव पर भी चर्चा हुई है. शुक्रवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में महायुति ने महाविकास अघाड़ी पर शानदार जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांच सीटें जीतकर शरद पवार को झटका दिया था. अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो-दो सीटें जीतीं. पहले दौर में शिवसेना और एनसीपी दोनों उम्मीदवार चुने गए.

विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा
विधान परिषद चुनाव में एनसीपी की सफलता के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात पर राजनीतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चा होने लगी है. दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. इस बैठक के साथ ही अजित पवार तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए.

मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान परिषद में जीत के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि दोनों की मुलाकात का कोई औपचारिक ब्योरा सामने नहीं आ सका है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके बीच आगामी मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ विधान परिषद चुनाव पर भी चर्चा हुई है. शुक्रवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हुए चुनाव में महायुति ने महाविकास अघाड़ी पर शानदार जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पांच सीटें जीतकर शरद पवार को झटका दिया था. अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो-दो सीटें जीतीं. पहले दौर में शिवसेना और एनसीपी दोनों उम्मीदवार चुने गए.

अबकी बार चाचा को झटका
लोकसभा चुनाव में सबसे अजित पवार की NCP को बड़ा झटका लगा था, अजित पवार को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. इसलिए यह चर्चा शुरू हो गई थी कि एनसीपी में चाचा भतीजे से बेहतर हैं. लेकिन अब विधान परिषद चुनाव में भजीते ने चाचा को झटका दे दिया है. अजित पवार ने अपनी पार्टी में कोई फूट नहीं आने दी. माना जाता है अजित पवार की पार्टी को इसीलिए जीत मिली है.

अघाड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर
इस चुनाव में सफलता के बाद जाहिर है महायुति को नया आत्मविश्वास मिला है. उधर महाविकास अघाड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस के सात वोट बंट गये तो शरद पवार की पार्टी एनसीपी भी एकमत नहीं रह सकी.

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...