ठाणे। मानसून को करीब देखते हुए शहर में नालों व गटर सफाई अभियान तेज गति से चल रहा है। मनपा आयुक्त सौरभ राव ने दौरा कर चल रहे कार्य का जायजा लिया और कहा कि अब नालों व गटर सफाई अभियान अंतिम चरण में है। शहर में नालों के सफाई का कार्य सभी प्रभाग समितियों में ठेकेदार के जरिए चल रहा है और घनकचरा विभाग व आला अधिकारियों इसकी निगरानीकर रहे हैं। अब देखना है कि मनपा आयुक्त राव के आदेश का पालन संबंधित अधिकारी कितना करते हैं। वृदांवन सोसायटी ऋतू पार्क नाला, राबोडी-रुस्तमजी नाला, के विला, कारागृह नाला, कोपरी ब्रिम्स स्थित नाले, पासपोर्ट कार्यालय नाला अन्य क्षेत्र का आयुक्त राव ने दौरा किया और वहां के नागरिकों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त (घनकचरा व्यवस्थापन) तुषार पवार, उपायुक्त (आपदा व्यवस्थापन विभाग) जी. जी. गोदेपुरे, सहायक आयुक्त महेश आहेर, सहायक आयुक्त सोपान भाईक, उपनगर अभियंता विकास ढोले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राणी शिंदे आदि शामिल थी।