घी में पामोलिन तेल मिलाने की शंका पर 14 लाख का सामान जब्त

Date:

Share post:

अहमदाबाद. राज्य के खाद्य एवं औषध विभाग की टीम ने नवसारी में पामोलिन तेल की मिलावट से घी बनाने की आशंका पर दबिश देकर 14 लाख का सामान जब्त किया है। नवसारी में शिव फूड प्रोडक्ट नामक इकाई से घी के आठ नमूने लेकर जांच को भेजे हैं।
खाद्य एवं औषध विभाग (गुजरात) के आयुक्त डॉ. एच.जी. कोशिया ने बताया कि पूर्व सूचना के आधार पर खाद्य एवं औषध विभाग व स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीमों ने संयुक्त रूप से नवसारी जिले के बारडोली रोड पर औंची गाम स्थित शिव फूड प्रोडक्ट नामक कंपनी में छापा मारा। घी बनाने वाली इस कंपनी में सुखवंत ब्रांड के घी में पामोलिन तेल की मिलावट की आशंका थी। मौके पर पामोलिन तेल के 10 पीपे भी बरामद किए गए हैं।
इस कंपनी में 100 मिलीमीटर, 500 मिलीमीटर तथा 15 किलो घी पैकिंग वाले डिब्बों के अलावा पामोलिन तेल से भी नमूने लिए गए। कंपनी के मालिक विकी चोखावाला की उपस्थिति में घी के आठ नमूने लेकर लैब में भेजे गए हैं। मौके से कुल 3000 किलो घी व पामोलिन तेल जब्त किया है जिसकी कीमत 14 लाख के आसपास बताई गई है। नमूनों की रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

आरोपी से पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां...

उत्तरी कैरिबियन में तूफान मेलिसा, बाढ़ का खतरा; जापान ने नए कार्गो यान का किया सफल प्रक्षेपण

पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दो और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को अगवा किया है। यमन...