महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार के बयान से आएगा भूचाल? बोले, ‘मुझे पांच-छह महीने दीजिए…’

Date:

Share post:

पुणे। शरद पवार ने बुधवार (12 जून) को पुणे में किसानों से बातचीत की. उन्होंने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच से छह महीने में वो इस सरकार को बदल देंगे. शरद पवार ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि अगर सरकार हमारी नहीं सुनेगी तो हम लोगों को सड़कों पर उतरना होगा. कई मुद्दे हैं जिनका समाधान एक दिन में नहीं होगा.

इंद्रपुर में किसानों से उन्होंने कहा, “दूध की कीमतों को लेकर मौजूदा सरकार के सामने हमें अपनी बातों को रखना होगा. हमें कुछ अनुदान मिलना चाहिए. कुछ दिन पहले मेरी सिंचाई विभाग से बात हुई थी. लेकिन मैं जानता हूं कि चीजें तुरंत नहीं होने वाली हैं. मुझे 5-6 महीने दीजिए, मुझे ये सरकार बदलनी है.”

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही शरद पवार की पार्टी का कॉन्फिडेंस हाई है. उनके बयान से संकेत साफ हैं कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी राज्य के किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी.

एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रपुर के किसानों से शरद पवार से अपील की कि वो यहां के विधायक को बदल दें तभी उनके मुद्दों का समाधान हो सकता है.

शरद पवार ने किसानों से कहा, “मैंने देश के कृषि क्षेत्र के लिए दस सालों तक काम किया. इस दौरान कर्जमाफी की गई.” उन्होंने कहा कि आने वाले चार महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हम किसी भी तरह से इस सरकार को बदलने जा रहे हैं.

इससे पहले शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद विधानसभा चुनावों में भी इसी नतीजों को दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा, “मैं राज्य की बागडोर आपके हाथों में सौंप दूंगा. राज्य की सत्ता हमारे लोगों के हाथों में आएगी और इस ताकत का इस्तेमाल महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.”

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...