मुंबई: मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रवींद्र वाईकर ने अमोल किर्तीकर को 48 मतों से हराया था। इस जीत को लेकर वह विवादों के घेरे में है। साथ ही वोटिंग बूथ पर मोबाइल ले जाने को आरोप में रवींद्र वाईकर के एक रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ठाकरे गुट लगातार आरोप लगा रहा है कि वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है। इस बीच शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस और ठाकरे गुट पर पलटवार करते हुए जमकर हमला बोला।
अफवाहें फैला रहा ठाकरे गुट
संजय निरुपम ने कहा कि जिस दिन से रिजल्ट आया है। उस दिन से हमारे पार्टी के चुने गए उम्मीदवार रवींद्र वाईकर के खिलाफ शिवसेना की तरफ से तमाम अफवाहें फैलाई जा रही है। मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रवींद्र वाईकर ने अमोल किर्तीकर को 48 मतों से हराया था। उन्होंने कहा कि उन्हें रिकाउंटिंग का मौका दो बार दिया गया। फिर भी अफवाहें फैला रहे हैं।
राहुल गांधी, अखिलेश यादव को लेकर क्या कहा?
संजय ने आगे कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रशांत भूषण भी ईवीएम को लेकर चिल्लाने लगे है। मोबाइल कौन लेकर गया इसकी जांच होनी चाहिए। मोबाइल किसका था यह भी पता लगना चाहिए। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रशांत भूषण इतने पढ़े लिखे लोग है और ऐसी बात कर रहे हैं जो पॉसिबल नहीं है।
मिड डे की खबर सुनियोजित
शिवसेना नेता ने मिड डे के रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ये एक नैरेटिव सेट किया गया है। मिड डे की खबर प्लांट की गई है। मिड डे का रिपोर्टर फर्जी है। मिड डे की खबर सुनियोजित है। चार दिन से इस खबर छाप रहे है। इस पेपर पर तो लीगल केस बनता है। जिलाधिकारी को भी बदनाम किया जा रहा है। हमारी पार्टी की तरफ से हमारे प्रमुख एकनाथ शिंदे निर्णय लेंगे।