पुणे में 32 अवैध बार और पब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, CM शिंदे का चला बुलडोजर

Date:

Share post:

मुंबई से सटे ठाणे जिले के कई इलाकों में दर्जनों पब, होटल और बार पर सीएम एकनाथ शिंदे के दिए गए आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन हुआ था. सीएम के आदेश के बाद पुणे में अवैध रूप से चलाए जा रहे पब, होटल और बार पर बुलडोजर एक्शन हुआ.
यह कार्रवाई पुणे महानगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है. अब तक कुल 32 अवैध पब और बारों पर बुलडोजर चल चुका है और उन्हें जमीदोज कर दिया गया है.
100 पब और बार का लाइसेंस रद्द
इतना ही नही, पुणे एक्साइज डिपार्टमेंट ने भी करीब 100 पबों और बारों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश के बाद शुरू हुए बुलडोजर एक्शन में बारनेर, कोरेगांव पार्क, बालेवाड़ी, शिवाजीनगर, येरवडा, कल्याणीनगर और संगमवाड़ी सहित कई अन्य इलाकों में कार्रवाई की गई है. यहां 32 पबों और बारों को तोड़ दिया गया है. इसके अलावा अभी कई और पब और बार महानगरपालिका और पुलिस के रडार पर हैं, जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होनी तय है.
बार और पबों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में बार और पबों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है, जिसका मकसद इसे नशा मुक्त शहर बनाना है. इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे के पुलिस प्रमुख अमितेश कुमार से कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुणे जिला प्रशासन और नगर निगम तुरंत हरकत में आ गए.
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि पुणे शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध पबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सीएम शिंदे ने पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को निर्देश दिए हैं कि नशे से जुड़े अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलना चाहिए. बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. फडणवीस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पुणे तक बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी.

Related articles

BJP MLA Mihir Kotecha to file his nomination papers tomorrow

Kotecha appeals to Mulund residents to join the road show Kotecha's name announced in the party's first list Kotecha, sitting...

मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का फैसला मराठीजनों के लिए बड़ा सुखद

पी वी आनंदपद्मनाभन मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मराठी भाषा...

पोलीस पाटीलों की सभी मांगों पर सरकार सकारात्मक – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

पी वी आनंदपद्मनाभनछत्रपति संभाजीनगर, पोलीस पाटील ग्राम स्तर के प्रशासन का एक महत्वपूर्ण घटक है और सरकार की...

कैंसर मरीजों की सहायता के लिये CPAA

पी वी आनंदपद्मनाभन कैंसर रोगियों को सशक्त बनाने में CPAA का पुनर्वास केंद्र एक अहम् भूमिका निभाकर बेंचमार्क स्थापित...