Maharashtra Milk Farmers Protest : महाराष्ट्र के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए किसान सभा (Kisan Sabha) मैदान में उतर आई है। किसान सभा के नेता डॉ. अजित नवले (Ajit Nawale) ने बताया कि दूध की कीमत में बढ़ोतरी की मांग को लेकर किसान सभा शुक्रवार से राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। दूध उत्पादक शेतकरी संघर्ष समिति और किसान सभा ने मांग की है कि दूध की कीमत 40 रुपये होनी चाहिए। डेयरी किसानों को प्रति लीटर 10 से 15 रुपये का घाटा हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दूध की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर शनिवार को राज्य के राजस्व एवं पशुपालन, डेयरी विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी। 29 जून को विधान भवन में दुग्ध परियोजना प्रतिनिधियों एवं दुग्ध उत्पादक किसानों की बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में दुग्ध उत्पादक किसानों की समस्याएं जानी जाएंगी और उनका समाधान किया जाएगा।
डेयरी विकास विभाग के आयुक्त प्रशांत मोहोड ने बताया कि इस बैठक में राज्य के निजी एवं सहकारी दुग्ध संघों के प्रतिनिधि, दुग्ध उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक में किसानों के हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। फिर एक रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी। मोहोड ने कहा कि दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
Previous Articleदिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिरा, एक की मौत, कई घायल
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
