बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को पुल से नीचे फेंका, हुई मौत

Date:

Share post:

पटना। फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात कपड़ा कारोबारी को पुल के नीचे तीस फिट नीचे गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल कारोबारी की अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फतुहा के गोबिंदपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार जयसवाल स्कूटी से बकाया पैसे का तगादा करने छोटी लाइन मोहल्ला जा रहा था. रेलवे ओवर ब्रिज के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते हीं कपड़ा दुकानदार सड़क पर गिर गए तभी बदमाशों ने उन्हें उठाकर पुल के नीचे तीस फिट गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया. लाइन किनारे घायल हालत में पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाना को दी. लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान देर रात कारोबारी की मौत हो गयी.
मौत की सूचना मिलते हीं घर में मचा कोहराम
बता दें कि युवक की मौत की सूचना मिलते उसके घर में कोहराम मच गया. घायल युवक ने फतुहा अस्पताल में इलाज के दौरान बताया था कि बाइक सवार तीनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज शुक्रवार की सुबह मृतक के घर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और परिजनों को सांत्वना दी.

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...