पत्नी ने आमरस में मिलाईं नींद की गोलियां तो पति पहुंच गया थाने, शिकायत दर्ज

Date:

Share post:

तुलजापुर। महाराष्ट्र के तुलजापुर में पत्नी ने अपने पति को आमरस में मिलाकर नींद की गोलियां खिला दीं. पीड़ित पति के मुताबिक, ऐसा उसकी पत्नी ने पति के पूरे परिवार के साथ किया. अगले दिन जब वह सोकर उठा तो उसके शरीर में काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद पत्नी से पूछे जाने पर उसने सारा सच कबूल लिया. फिलहाल पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना तुलजापुर तालुका के नांदगांव की है. महेश कुमार इसी गांव में अपनी पत्नी और पूरे परिवार के साथ रहते हैं. महेश की पत्नी का नाम भाग्यवती चिंगुंडे है. महेश कुमार के मुताबिक, 24 मई को उनकी पत्नी भाग्यवती ने अपने पति महेश को रात के डिनर के लिए इनवाइट किया था. इस डिनर के लिए महिला ने खास आमरस बनाया था. लेकिन आमरस में उसने एक नहीं बल्कि कई नींद की गोलियां मिला दीं थीं.

पति के शरीर में हो रहा था दर्द
भाग्यवती ने आमरस में नींद की गोलियां यह जानते हुए भी मिला दी कि इन गोलियों को खाने से महेश कुमार और उनके परिवार की जान को खतरा हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, यह आमरस महेश और उसके परिवार के सदस्यों ने खाया था. इसे खाकर महेश और उसके परिवार के लोग अगली सुबह काफी देर तक सोते रहे. महेश के मुताबिक, जब वह नींद से उठे तो उनके शरीर में दर्द हो रहा था.

पुलिस के पास पहुंचा पति
महेश ने जब यह बात अपनी पत्नी को बताई तो पत्नी ने सारा सच कबूल लिया. भाग्यवती ने बताया कि उसने आमरस में नींद की गोलियां मिलाईं थीं. यह सुनकर महेश के गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा. वह पत्नी की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंच गया, जहां उसने पुलिस के सामने सारी बात बताई. वहीं, जानाकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने भाग्यवती चिंगुंडे के खिलाफ धारा 328 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि भाग्यवती ने आमरस में नीदं की गोलियां क्यों डालीं और उसे पति के परिवार को पिलाने के पीछे का मकसद क्या था.

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...